पूर्व विधायक सनातन महाकुड़ को बीजद ने बनाया चुनाव प्रत्याशी, समर्थकों में हर्ष

सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। महिनों से कई अटकलों में शामिल ओड़िशा प्रदेश की सबसे चर्चित चंपुआ विधानसभा सीट के लिए आखिरकार 20 अप्रैल को प्रदेश की बीजू जनता दल प्रमुख नवीन पटनायक ने जिला के कद्दावर नेता, पूर्व विधायक सनातन महाकुड़ को बीजद प्रत्याशी घोषित किया।

जानकारी के अनुसार महाकुड़ के नाम की घोषणा के बाद पूरे क्योंझर जिला में सोना खेमें में खुशी की लहर दौड़ गया। उनके समर्थकों ने बड़बिल में महाकुड़ जिंदाबाद के नारे लगाते हुए मिठाई बांटी और जमकर आतिशबाजी की।

वहीं भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय चुनाव समिति एवं बीजू जनता दल द्वारा क्योंझर जिला के चंपुआ विस सीट के लिए घोषणा करने में विलम्ब को राजनीति में सक्रिय रहने वालों के बीच अटकलें तेज हो गई थी। क्योंझर जिले की राजनीति को प्रभावित करने वाले चंपुआ के पूर्व विधायक महाकुड़ के लिए क्योंझर जिले की अन्य सीटों पर भाजपा के टिकट का बंटवारा स्थगित किया गया है।

जिला के राजनीतिज्ञों का मानना था कि भाजपा टिकट बटवारें से पहले चंपुआ के पूर्व विधायक को पार्टी में शामिल कर अगामी दिनों में टिकट का निर्धारण करेगी। किन्तु लगातार सुर्खियों में रहने वाले चंपुआ के पूर्व निर्दलीय विधायक सनातन महाकुड़ को बीजद प्रत्याशी घोषित करने से बीजद खेमें में शान्ति छाई हुई है।

वहीं चंपुआ प्रबल दावेदार कुशो आपट को पार्टी ने क्योंझर जिला अध्यक्ष घोषित किया है। बता दें कि क्योंझर जिला के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों सहित पड़ोसी मयूरभंज जिले के करंजिया विधानसभा क्षेत्र में सनातन महाकुड़ का काफी दबदबा रहा है। इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में उनका अपना संगठन और वोट बैंक है।

वर्ष 2019 के चुनाव में सनातन ने स्वयं चुनाव नहीं लड़ा, लेकिन उन्होंने चंपुआ से मीनाक्षी महंतो को बीजद का उम्मीदवार बनाकर समर्थन किया जिससे मीनाक्षी विजयी हुई थी। इस विधानसभा चुनाव में महाकुड़ स्वयं उम्मीदवार बनने को इच्छुक होने पर अटकलें लगाई जा रही थी कि सनातन भाजपा खेमें में शामिल होने की चर्चा गर्म थी। खबर यह भी थी कि सनातन बीजद से जुड़ना चाहते हैं लेकिन उनके समर्थक इसे अफवाह बता रहे थे।

खनिज सम्पदा से परिपूर्ण चंपुआ निर्वाचन क्षेत्र से राज्य सरकार की सबसे अधिक राजस्व वसूली होती है। इसीलिए बीजद किसी और को नामांकित कर अपने नियंत्रण में रखना चाहती है, जबकि महाकूड़ को बीजद उम्मीदवार बनाने और जीतने के बाद, पार्टी को पता है कि बाद में उन्हें नियंत्रण में रखना मुश्किल होगा।

किन्तु 20 अप्रैल को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा चंपुआ विस सीट के लिए सनातन महाकुड़ का नाम घोषणा करने पर राजनीतिज्ञों का मानना है कि महाकुड़ के सामने आखिरकार बीजद ने हथियार डाल दिए और जिला में जीत का परचम लहराने के लिए सनातन का सहारा लिया है।

 126 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *