बिनाका गीतमाला के उद्घोषक अमीन सयानी हुए 88 वर्ष के

मेघदूत रेडियो लिस्नर्स क्लब की ओर से दिया गया जन्मदिन की बधाई

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। अपने समय का चर्चित रेडियो कार्यक्रम ‘सीलोन यानि श्रीलंका ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन कोलंबो।

रेडियो सिलोन के जानेमाने उद्घोषक एवं साप्ताहिक कार्यक्रम ‘बिनाका गीतमाला’ में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले अमीन सयानी को उनके 88 वीं जन्मदिन पर मेघदूत रेडियो लिस्नर्स क्लब (Meghadoot Radio Listeners Club) बेरमो की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं 21 दिसंबर को ऑनलाइन प्रेषित की गई है।

बता दें कि बिनाका गीतमाला सुनने वाले उनके बहुत से प्रशंसक श्रोता आज भी मौजूद हैं, जो उनकी बुलंद आवाज को कभी भुला नहीं सकते। यह साप्ताहिक कार्यक्रम प्रत्येक बुधवार की रात आठ बजे से 9 बजे तक बजता था, जिसमें 16 गाने बजाए जाते थे।

जो गाना अंतिम यानि 16वें पायदान पर बजाया जाता था वह उस सप्ताह का हिट गाना होता था। यह कार्यक्रम 1952 से 1992 तक यानि 40 वर्षों तक अनवरत जारी रहा। मालूम हो आजतक अमीन सयानी ने 50 हजार से अधिक कार्यक्रमों में तथा 20 हजार जिंगल कर चुके हैं। वर्ष 1992 में उन्हें लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड ने पर्सन ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा था।

लुधियाना (पंजाब) से मेघदूत लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष मंजीत छाबड़ा, नैनू छाबड़ा, बिनु छाबड़ा, बेरमो से उपाध्यक्ष अजीत जायसवाल, अमित छाबड़ा, अनिल पाल, रामाधार विश्वकर्मा, निरंजन दत्त, रांची से मो नौशाद खान, आरती सक्सेना, गुजरात से चांदनी पटेल, बिपिन गुप्ता, महाराष्ट्र से सुनैना आदि ने वर्चुअल बैठक कर बधाई संदेश प्रेषित की है।

 280 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *