ओटीपी के विरोध में बिहार आँगनबाड़ी कामगार संघ की बैठक

मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। राज्य सरकार (State government) द्वारा जारी ओटीपी (OTP) के विरोध में 3 जनवरी को बिहार आँगनबाड़ी कामगार संघ की बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता संघ के समस्तीपुर जिला संयोजक राम सागर साह ने की।
इस बैठक में मुख्य रूप से बिहार आँगनबाड़ी कामगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुमारी गीता, मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष कांति देवी एवं सकरा प्रखंड अध्यक्ष तारा देवी उपस्थित थे। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कुमारी गीता ने आँगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे बिहार में ओटीपी का बहिष्कार होगा। अब ओटीपी के तहत पोषाहार का उठाव नहीं होगा ।
उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर विभाग या सरकार ओटीपी की अनिवार्यता को नहीं हटाया तो संघ पुरे राज्य में अनिश्चितकाल हड़ताल करेगी। जिसमें समस्तीपुर जिला भी आंदोलन में शामिल होगा। संपन्न बैठक में अमला कुमारी, संगीता, पूनम, शाँति, बेला सिन्हा, मिथिला कुमारी, पुनीता कुमारी, अनीमा कुमारी, विध्या कुमारी, अनिता कुमारी, किरण राय ,कृष्णा राय, मंजू देवी, रीना कुमारी, पिंकी कुमारी, शर्मिला कुमारी, पुनम कुमारी, राधाकृष्ण प्रसाद, ब्रह्मदेव सिंह, घनश्याम दास, एस एन मिश्रा, गुड्डू, नवीन सिन्ह इत्यादि उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से अमला कुमारी समस्तीपुर जिला अध्यक्ष चुनी गई।

 327 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *