बेरमो पुलिस को मिली बड़ी सफलता

चार घंटे में ही सुलझाया अपहरण का मामला

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। अपहरण के मामले में बेरमो पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अपहरण के चार घंटे के अंतराल में ही पुलिस ने अपहृत को अपहरणकर्ता के चंगुल से मुक्त करा लिया। पुलिस ने अपहरण मामले में चार आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।

जानकारी के अनुसार बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट दो नंबर स्थित भारत माता मंदिर से अपहृत छप्परगढ़ा निवासी धर्मेंद्र को बीते 16 नवंबर को दिन के 11 बजे अपहरण कर तेनुघाट दो नंबर स्थित एक झोपड़ी नुमा रूम में रखा गया था।

पुलिस के अनुसार छप्पर गढ़ा निवासी जय लाल करमाली का पुत्र धर्मेंद्र प्रतिदिन अपनी मोटरसाइकिल से गोमियां डांस क्लास के लिए जाया करता था। बीते 16 नवंबर को प्रतिदिन की भांति धर्मेंद्र डांस क्लास के लिए निकला।

भारत माता मंदिर के पास 4 लोगों ने इशारा किया। जिसमें धर्मेंद्र का एक परिचित भी था। परिचित को देखकर धर्मेंद्र मोटरसाइकिल रोक दिया। मोटरसाइकिल (Motorcycle) रुकते ही चारों आरोपियों ने उसे घेरकर मंदिर के नजदीक बने झोपड़ी में ले गए।

बताया जाता है कि उसके हाथ, पैर एवं मुंह को बांध दिया गया और वहीं से उसके पिता को फोन कर अपहरण फिरौती की मांग की गई। जय लाल को लगा कि कोई मजाक कर रहा है। वह अपना काम निपटाने लगा।

काम निपटाने के बाद पुनः अपने पुत्र के मोबाइल नंबर पर फोन लगाया, परंतु पुत्र का मोबाइल बंद आने लगा। जय लाल ने इसकी सूचना तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह को दी। ओपी प्रभारी सिंह ने अपने वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी तथा सन्हा दर्ज किया।

ओपी प्रभारी के सूचना पर बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा ने पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया और धर्मेंद्र के मोबाइल को सर्विलांस पर डाला। साथ हीं अपने गुप्तचरो को लगाया। पुलिस के अनुसार एक गुप्तचर ने सूचना दी कि अपहृत को तेनुघाट दो नंबर में ही रखा गया है।

गुप्त सूचना पर गोमियां इंस्पेक्टर मनोज कुमार गुप्ता, तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह सहित अशोक कुमार पासवान, रंजीत सिंह, अहमद अली खान, रामप्रवेश राम, अरविंद सिंह आदि पुलिस बल को लेकर गुप्तचर द्वारा बताए स्थान को चारों ओर से घेर लिया गया और अपहृत धर्मेंद्र के साथ चारों आरोपियों को धर दबोचा गया।

जिसमें तेनुघाट 2 नं निवासी कार्तिक राम एवं विक्की कुमार उर्फ विक्की डोम, उलगड्डा निवासी संजय मरांडी उर्फ सिद्धार्थ, दीनू मरांडी तथा झिरकी निवासी सूरज कुमार दास उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अपहृत धर्मेंद्र को अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां उसका उपचार किया गया।

गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पूछताछ के बाद यह बात सामने आई की अपहृत धर्मेंद्र के पिता सीसीएल से रिटायर किए थे। फिरौती के लिए धर्मेंद्र का अपहरण किया गया था। अपहरणकर्ता के निशानदेही पर धर्मेंद्र का मोटरसाइकिल जो पाट पाट में अलग कर रखा गया था, धर्मेंद्र का बैग, 3 मोबाइल, चाकू, सेलो टेप, रस्सी, लाल रंग का गमछा, दो मोटरसाइकिल को जप्त किया गया।

 171 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *