वैशाली लोकसभा क्षेत्र में एनडीए और महागठबंधन के बीच महा मुकाबला

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार की आठ सीट पर 25 मई को चुनाव होना है। जिन आठ लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होना है उनमे महाराजगंज, सिवान, गोपालगंज, बाल्मिकीनगर, पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर और वैशाली शामिल है।

ज्ञात हो कि उपरोक्त सभी लोकसभा क्षेत्र में वर्ष 2019 के चुनाव में एनडीए का कब्जा था, लेकिन इस बार के चुनाव में महागठबंधन ने एनडीए से उपरोक्त सीट छीनने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है।

सिवान में बाहुबली शहाबुद्दीन की पत्नी हिना साहब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में महागठबंधन और एनडीए दोनों को चुनौती दे रही है। वहीं वैशाली लोकसभा सीट पर एनडीए की ओर से वर्तमान सांसद वीणा देवी मैदान में हैं।

उनको महागठबंधन की ओर से बाहुबली बिजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला गंभीर चुनौती दे रहे हैं। वैसे तो वैशाली लोकसभा क्षेत्र के दोनों उम्मीदवार बाहुबली और धनबल में काफी मजबूत हैं। दोनों प्रत्याशियों का वैशाली और मुजफ्फरपुर क्षेत्र में खासा दबदबा है।

बताया जाता है कि लोजपा प्रत्याशी वीणा देवी के पति दिनेश सिंह एमएलसी हैं और मुजफ्फरपुर जिले में एक बाहुबली के रूप में इनकी भी छवि है। दूसरी बात जो सबसे महत्वपूर्ण है कि वैशाली संसदीय क्षेत्र में अब तक भूमिहार और राजपूत समाज से ही सांसद चुने जाते रहे हैं। दोनों जातियों का इस क्षेत्र में दबदबा रहा है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद इस क्षेत्र में जातीय समीकरण बदला है।

वैसे राजनीति में कुछ भी निश्चित नहीं है। बावजूद इसके यह कहा जा सकता है कि लोकतंत्र की जननी वैशाली लोकसभा सीट का वोटर अपने मन से करवट ले चुका है। चुनाव प्रचार भी थम गया है और आज की रात इस क्षेत्र में कोई खेला न हो, तो मुन्ना शुक्ला एनडीए प्रत्याशी पर अपनी बढ़त बना चुके हैं।

वैशाली लोकसभा क्षेत्र मुजफ्फरपुर और वैशाली दोनों जिला में पड़ता है, जिस वजह से वैशाली जिले के अंतर्गत पड़ने वाले वैशाली विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान कराया जाने को लेकर वैशाली जिला प्रशासन ने खासी तैयारी की है।

पूर्व में इस संसदीय क्षेत्र का इतिहास चुनाव के वक्त तनावपूर्ण रहता आया है, लेकिन वर्तमान में प्रशासनिक व्यवस्था की वजह से आम मतदाता निर्भीक होकर मतदान में भाग लेते हैं।

 313 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *