हनुमत मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व् रामकथा को लेकर भूमि पूजन

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में बगदा पंचायत के अजैया (बगदा) में हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व् राम कथा हेतु 10 फरवरी को भूमि पूजन कर कार्य की शुरुआत की गयी।

भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर यज्ञाचार्य जितेन्द्र कुमार पांडेय एवं गजेंद्र तिवारी ने कहा कि हनुमान मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राम कथा का आयोजन 10 फरवरी से 22 फ़रवरी तक आयोजित की गईं है। यज्ञाचार्यों ने बताया कि 10 फ़रवरी को ध्वजा रोहन, भूमि पूजन किया गया। वहीं 18 फ़रवरी को माघ शुक्ल नवमी कलश यात्रा, पंचांग पूजा, मंडप प्रवेश एवं संध्या आरती होगा।

बताया गया कि आगामी 19 फ़रवरी माघ शुक्ला दसमी को बेदी पूजन, अग्नि स्थापना, जलाधीवास दिवस संध्या आरती तथा शाम 7 बजे से राम कथा का आयोजन किया जाएगा। बताया कि रामकथा प्रवचनकर्ता अंजली गोस्वामी द्वारा किया जाएगा।

वहीं 20 फ़रवरी को बेदीं पूजन, राम चरित्र मानस पाठ, संध्या आरती तथा प्रवचन राम और कृष्णा कथा नंदनी गोस्वामी एवं नितीश कृष्णा द्वारा प्रवचन दिया जाएगा, जबकि 21 फ़रवरी को बेदी पूजन, रामचरितमानस पाठ, नगर भ्रमण, संध्या आरती तथा राम और कृष्णा कथा नंदनी गोस्वामी एवं नितीश कृष्णा द्वारा प्रवचन दिया जाएगा।

यज्ञाचार्यों ने बताया कि रामकथा के अंतिम दिवस 22 फ़रवरी को बेदी पूजन, रामचरितमानस पाठ, हनुमान प्राण प्रतिष्ठा, हवन, पूर्णाहुती के साथ भंडारा का भी आयोजन किया गया है।

उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने क़े लिए व्यवस्थापक समिति संरक्षक प्रजापति तपन कुमार झा, महतो ठाकुर प्रजापत द्वारा कमिटी का विस्तार किया गया। इसमें अध्यक्ष क़े लिए सिद्धेश्वर प्रजापति, उपाध्यक्ष संतोष प्रजापति, सचिव प्रह्लाद प्रजापति, उप सचिव प्रेम कुमार प्रजापति, कोषाध्यक्ष फनी भूषण, आदि।

उप कोषाध्यक्ष रोहन लाल महतो के अलावे कार्यकारिणी सदस्य महावीर प्रजापति, लालू प्रजापति, केदारनाथ प्रजापति, गौतम प्रजापति, विक्की प्रजापति, मुकेश प्रजापति, लखी राम प्रजापति, राजीव प्रजापति को बनाया गया। साथ ही मुख्य जजमान अजीत कुमार झा, मधुसूदन झा, धनंजय झा, संजीव कुमार शामिल रहेंगे।

 79 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *