प्रखंड कार्यालय भूमि पर भेड़मुक्का के रैयतों का दावा, किया हंगामा

थाना प्रभारी के हस्तक्षेप के बाद आंदोलनकारी हुए वापस

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नप के वार्ड 24 अंतर्गत ढोरी बस्ती भेड़मुक्का के रैयतों ने बेरमो प्रखंड कार्यालय के जमीन पर अपना दावा करते हुए एक सितंबर को प्रखंड परिसर में जमकर हंगामा किया।

यहां रैयतों ने प्रखंड खाली करने के नारे लगाये और जमीन के बदले मुआवजे की मांग की। सीओ ने बेरमो थाना से पुलिस बल को बुलाया और थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक रविंद्र कुमार सिंह के हस्तक्षेप के बाद परिसर से हंगामा कर रहे महिला पुरुषों को बाहर निकाला जा सका।

इस अवसर पर प्रखंड कार्यालय पर आंदोलन कर रहे भेड़मुक्का निवासी रैयत शहादत हुसैन कादरी ने कहा कि बेरमो प्रखंड व थाना की 1 एकड़ 21 डिसमिल जमीन हमारे पूर्वज विपत जोलहा के नाम खतियान में दर्ज है। हमे हमारे जमीन के एवज में मुआवजा मिलना चाहिए।

बेरमो के अंचल अधिकारी (सीओ) मनोज कुमार ने कहा कि वर्ष 1956-57 में 14 एकड़ 22 डिसमिल जमीन भूअर्जन के तहत किया गया है। जो ग्रामीण विकास द्वारा भू-अर्जन क्रमांक-3/56- 57 के तहत उक्त जमीन का अधिग्रहण किया गया था। जिसमें प्रखंड कार्यालय, बेरमो थाना, पीएचइडी एवं रेफरल अस्पताल है।

सीओ ने कहा कि प्रखंड कार्यालय परिसर में हंगामा कर रहे लोगों पर मामला दर्ज किया जाएगा। कानून का उल्लंघन करने वाले पर बेरमो थाने में एफआईआर दर्ज किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं हंगामा करने वालों में असामाजिक तत्व भी शामिल है।
सीओ मनोज कुमार ने कहा कि रैयतों द्वारा अभी तक कार्यालय में किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है।

वहीं मौके पर आंदोलन करनेवालो में आजादी बीबी, सकीना खातून, कजरू खातून, गुलशन बेबी, कमरुद्दीन अंसारी, मनीर अंसारी, रामुद्दीन अंसारी, सलीम अंसारी, छोटू अंसारी, हाफिज अंसारी, मुन्ना अंसारी, कलीमुद्दीन अंसारी, इस्लाम अंसारी, रजिया बीबी, खुशबू बीबी, इशरत जहां, अनीस अंसारी आदि मौजूद थे।

 126 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *