पंचायत सचिवालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा

भारत संकल्प यात्रा में पूर्व सांसद, बीडीओ व् भाजपा नेतागण शामिल

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 2 जनवरी को बोकारो जिला के हद में जारंगडीह दक्षिणी पंचायत तथा जरिडीह पंचायत सचिवालय मे संकल्प यात्रा शिविर लगाया गया। शिविर में बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, विशिष्ट अतिथि बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकार मधु कुमारी, व् दोनों पंचायतो के मुखिया उपस्थित थे। यहां शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, जारंगडीह दक्षिणी पंचायत की मुखिया सुमंती देवी सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया।

वही अतिथियों को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी जनों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की सफलता की शपथ ली। इस अवसर पर समाज में फैले दहेज प्रथा के उन्मूलन को लेकर महिला कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।

मौके पर उपस्थित पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय ने उपस्थित जनों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पीएम जन धन योजना, नल जल योजना, पीएम स्वधन योजना, पीएम स्वास्थ्य वीमा योजना, पीएम आवास योजना, मातृ लाभ योजना आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए इससे अधिक से अधिक की संख्या में जुड़ने का आह्वान किया।

साथ ही कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोंच महिला शक्ति को आत्म निर्भर व् सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सोंच है कि जिस दिन देश की आधी आबादी नारी शक्ति आत्म निर्भर होगी उस दिन वास्तविक अर्थो में देश प्रगति के मार्ग पर दौड़ने लगेगा।

उपस्थित बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी ने महिलाओं से तमाम विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए इससे जुड़ने की अपील की। वहीं पूर्व सांसद तथा बीडीओ ने जरिडीह पंचायत सचिवालय परिसर में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कई महिला लाभुको को उज्ज्वला योजना के गैस चूल्हा, सिलिंडर सहित अन्य सामग्री का वितरण किया।

मौके पर यहां स्थानीय पंचायत की मुखिया देवन्ति देवी, समाजसेवी नरेश महतो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासी महिला पुरुष उपस्थित थे। जबकि जारंगडीह दक्षिणी पंचायत में उपरोक्त के अलावा पंचायत की मुखिया सुमंती देवी, पंचायत समिति किरण देवी, पंचायत सचिव पूनम कुमारी, वार्ड सदस्य मंजू देवी, आदि।

मीना देवी, किरण देवी, गौतम राम, पंचायत सचिव गजेंद्र प्रसाद, कंप्यूटर ऑपरेटर गौरव कुमार, चिकित्सा विभाग के एएनएम स्नेहलता, सुनील ठाकुर, सविता कुमारी, दीपमाला देवी, कार्यकर्ता विनोद लाल महतो, भाजपा नेता संजय प्रसाद, मनोज तिवारी, क्रांति सिंह आदि उपस्थित थे।

मौके पर शिविर में भारी संख्या में महिलाओं को सरकारी योजनाओं के लाभ लेने के लिए उज्जवला योजना, पीएम मुद्रा योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, जनधन योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना आदि योजनाओं का लाभ लेने के लिए काफी संख्या में पहुंचे। जबकि सभी महिला पुरुषों का बीपी, शुगर जांच भी किया गया।

 48 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *