अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन काली मंदिर में भजन एवं प्रसाद का होगा वितरण

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन काली मंदिर में होनेवाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर 15 जनवरी को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्राण प्रतिष्ठा के दिन मंदिर परिसर में भजन तथा प्रसाद वितरण का निर्णय लिया गया। वही माघी काली पूजा में श्रद्धालुओं से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गयी।

जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां मोड़ स्थित काली मंदिर में संचालन समिति की एक बैठक 15 जनवरी की संध्या समाजसेवी प्रदीप रवानी की अध्यक्षता में काली मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से भगवान श्रीराम जन्मस्थल अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के दिन काली मंदिर में विशेष साज सज्जा, भजन कीर्तन एवं खीर के रूप में प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही उक्त बैठक में माघी काली पूजा को देखते हुए संचालन समिति के सदस्यों ने गहन विचार विमर्श किया।

बैठक में आगामी 8 फरवरी को होने वाली माघी काली पूजा में 201 कलश लेकर नगर भ्रमण कर जल उठाकर मंदिर में स्थापित करने एवं नगर भ्रमण के दिन श्रद्धालुओं से पीला वस्त्र पहनने की अपील की गई। वहीं आगामी 10 फरवरी को नौ कन्या पूजन, हवन एवं महाप्रसाद के वितरण के साथ पूजा समाप्त करने पर विचार किया गया। काली मंदिर संचालन समिति ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए पूजा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने एवं सहयोग देने की बात कही।

मौके मुख्य रूप से जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, समाजसेवी विपिन नायक, आदित्य पांडेय, सुनील चौधरी, केदार रवानी, किशोर नायक, दीपक कुमार, राजेंद्र रजक, सुखदेव प्रसाद साव, पुजारी संजय पांडेय सहित संचालन समिति के सदस्यगण मौजूद थे।

 515 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *