शहरी क्षेत्र में जल जमाव समस्या के समाधान पर भागीरथी प्रयास शुरू

बुडको, बियाडा और नगर परिषद हाजीपुर होंगे संयुक्त कार्यकारी एजेंसी

संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। बिहार के विभिन्न जिलों में अतिवृष्टि या फिर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर सड़कों पर जल जमाव की नरकीय स्थितियों का सामना एक सामान्य सी बात हो चली है।

वैशाली जिला (Vaishali district) मुख्यालय हाजीपुर भी इस समस्या से ग्रसित रहा है। अब इस क्रोनिक समस्या पर सरकार और प्रशासन ने सचेष्ट रुख अपनाना प्रारम्भ कर दिया है।

जिसके तहत हाल ही में देश के गृह राज्य मंत्री सह सांसद नित्यानंद राय और बिहार सरकार (Bihar government) में मंत्री शाहनवाज हुसैन दोनों की मौजूदगी में जिला प्रशासन वैशाली को इस संदर्भ मे ठोस उपाय करने के निर्देश मिले थे।

जिसके तहत बीते 20 नवंबर को वैशाली के जिलाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में और डीडीसी विजय प्रकाश मीणा की उपस्थिति में स्थानीय विधायक अवधेश सिंह के अलावा बियाडा, बुडको और नगर परिषद के अभियंता अधिकारी भी सम्बन्धित विमर्श में सम्मिलित किए गए।

सबों ने शहरी क्षेत्र हाजीपुर से जल निकासी पर अपनी अपनी जानकारी को साझा किया। समीक्षा के बाद जिलाधिकारी सिंह ने अपनी तरफ से आगामी 25 नवंबर की तारीख तय करते हुए कहा कि उक्त तिथि पर वे क्षेत्र में जाकर प्रोजेक्ट से जुडी बातों की जानकारी लेना चाहेंगी।

जानकारी के अनुसार तीस नवंबर को पॉवर प्रेजेंटेशन के जरिए समाहरणालय में प्रोजेक्ट से जुड़ी बातों की जानकारी जिलाधिकारी सिंह लेंगी। जिसमें संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी रहने की संभावना है।

जिला प्रशासन (District Administration) के इस कार्य को स्थानीय विधायक अवधेश सिंह भी वहां मौजूद रहकर देखें। हालांकि यह अभी आधिकारिक तौर पर उनके द्वारा नहीं बताया गया है।

बताया जाता है कि बैठक में जब जिलाधिकारी ने जल निकासी प्रोजेक्ट पर जोर देते हुए जानना चाहा कि जो जल शहरी क्षेत्र से निकाला जाएगा। वह कहां शिफ्ट होगा। इसपर काफी गहन विमर्श हुआ। विधायक सिंह भी कैनाल में पानी छोड़े जाने पर संतुष्ट नहीं दिखे।

उधर जिलाधिकारी ने भी कहा कि कैनाल की क्षमता का आकलन जरूरी होगा। साथ ही जिलाधिकारी सिंह ने खास तौर पर बुडको, बियाडा और नगर परिषद को संयुक्त रूप से कहा कि कैनाल क्षमता का आकलन कर ही कोई कदम उठाया जाए।

साथ ही कृषि कार्य में भी निकास जल का सदुपयोग करने को लेकर सिंचाई विभाग से विमर्श जारी होने की जानकारी उक्त अवसर पर दी गई। मौके पर उपरोक्त के अलावा एसडीओ सदर अरुण कुमार समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

 151 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *