बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने किया मासिक अपराध गोष्टी

ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (Subdivision Police Officer) बेरमो कार्यालय तेनुघाट में एसडीपीओ सतीशचन्द्र झा की अध्यक्षता में 6 फरवरी को मासिक अपराध गोष्ठी की गई। जिसमें बेरमो अनुमंडल अंतर्गत सभी अंचल पुलिस निरीक्षक एवं थाना प्रभारी मौजूद थे।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झा ने बताया कि वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के कारण न्यायिक कार्य एवं पुलिस कार्यवाही में शिथिलता के कारण बहुत सा कार्य नहीं हो सका है। पुलिस कार्रवाई में आई शिथिलता को तेजी लाने के लिए सभी पुलिस इंस्पेक्टर एवं थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है। साथ ही अपने अपने क्षेत्रों में विधि व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरतने और गलत धंधेबाजो पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। सभी प्रकार का लोहा, कोयला के अवैध कारोबारी पर नकेल कसने के बात कहा है। सुरक्षा व्यवस्था, अवैध कोयला, लोहा तस्करी तथा लंबित कांडों को त्वरित गति से निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष निगरानी कर सभी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने की बातें कही है। इसके आलावा गोष्ठी में नक्सलियों को मुख्य धारा में लौटने एवं आत्मसमर्पण कर सभी सरकारी सुविधा उन्हें मुहैया कराये जाने पर विशेष ध्यान देने की बात कही गयी। बैठक में बेरमो स्पेक्टर शैलेश कुमार चौहान, बोकारो थर्मल इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह, गोमियां सर्किल इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, जरीडीह सर्किल इंस्पेक्टर मोहम्मद रुस्तम, थाना प्रभारियों में जरीडीह थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह, पेटरवार थाना प्रभारी पूनम कुजुर, गोमियां थाना प्रभारी आशीष खाखा, बोकारो झरिया ओपी प्रभारी आर डी सिंह, कथारा ओपी प्रभारी बबुआ नंद भगत, पेंक-नारायणपुर ओपी प्रभारी सुधांशु श्रीवास्तव, नावाडीह थाना प्रभारी मोहम्मद कलीम अख्तर, गांधीनगर थाना प्रभारी दानिश इकबाल आदि उपस्थित थे।

 195 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *