बेरमो अनुमंडल अधिवक्ता संघ की बैठक सम्पन्न

ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। बेरमो अधिवक्ता संघ की एक बैठक 19 जनवरी को संघ के अध्यक्ष कुमार अनंत मोहन सिन्हा (Director Kumar Anant Mohan Sinha) की अध्यक्षता में तेनुघाट में आयोजित किया गया। बैठक में बार काउंसिल ऑफ इंडिया तथा बार काउंसिल ऑफ झारखंड रांची के द्वारा दिए गए निर्देशों की जानकारी सभी सदस्यगण को दी गई।
बैठक में बताया गया कि निर्देश के अनुसार मुख्य रुप से फिजिकल कोर्ट के समय या सामान्य दिनों में भी अधिवक्ताओं को न्यायालय परिसर में मास्क पहनना जरूरी है। तथा सामाजिक दूरी बनाए रखना है। प्रतिदिन फिजिकल कोर्ट में मुकदमों में उन्हीं अधिवक्ताओं को प्रवेश की इजाजत दी जाएगी जिनका मुकदमा पहले से लिस्टेड रहेगा। मुवक्किल को न्यायालय के अंदर प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। अधिवक्ताओं के साथ उनके लिपिक अगर न्यायालय में प्रवेश करना चाहेंगे तो इसके लिए उन्हें प्रवेश पत्र बनाना होगा। संघ के सदस्यों ने सुझाव दिया कि बार काउंसिल झारखंड के निर्देश को बड़े बड़े अक्षरों में या पोस्टर लगाकर इसे प्रसारित किया जाए ताकि इसकी जानकारी सामान्य लोगों को और वकीलों को हो जाए। संघ ने मांग की कि अनुमंडल दंडाधिकारी का न्यायालय जो पिछले कुछ दिनों से 2:30 बजे निर्धारित था उसकी सुनवाई 1:00 बजे की जाए। साथ ही जितने भी प्रकार के गाइडलाइंस कोविड-19 के द्वारा दिया गया है सरकार की ओर से या बार काउंसिल की ओर सभी गाइडलाइंस को मानने के लिए अधिवक्ता संघ कटिबद्ध है। साथ ही किसी प्रकार का उलंघन के लिए उन पर सक्षम 35 बार काउंसिल एक्ट के तहत दोषी होंगे। बैठक में निगरानी के लिए मॉनिटरिंग कमिटी के गठन की गई। बैठक में अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो, उपाध्यक्ष महादेव राम, सुशील कुमार सिंह, चंद्रशेखर प्रसाद, रविंद्र नाथ बोस, नागेंद्र प्रसाद, कामेश्वर मिश्रा, पूरन चंद्र दास, कनक कुमार, महेश कुमार ठाकुर, पुनीत लाल प्रजापति, महुआ कारक, संजय कश्यप, चंदू विश्वकर्मा, अनिल कुमार राजू सहित संघ के अधिवक्ता गण मौजूद थे।

 349 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *