मिस्टर हत्या मामले में बेरमो पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो थाना की पुलिस ने 26 मई को साजिद हुसैन उर्फ मिस्टर की हत्या मामले की गुत्थी सुलझाने का दावा करते हुए दो लोगो को गिरफ्तार करने की बात कही है। पुलिस (Police) ने उक्त मामले में अरबाज खान तथा सक्षम साहनी उर्फ लक्की को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

ज्ञात हो कि बेरमो थाना के हद में बीते 16 मई को फुसरो पुराना बीडीओ ऑफिस (Phuusro Old BDO Office) स्थित खुशी रेस्टोरेंट के पीछे रेलवे ट्रैक पर ढोरी स्टाफ क्वार्टर निवासी मोइनुदीन अंसारी का पुत्र मृतक साजिद हुसैन उर्फ मिस्टर का शव रेलवे ट्रैक पर छत- विक्षिप्त अवस्था में पाया गया था। जिसपर मिस्टर के पिता ने हत्या के अंदेशा में अज्ञात लोगो पर प्रार्थमिकी दर्ज करवाया था।

जिसका बेरमो थाना में कांड क्रमांक-72/22 धारा 302, 201, 34 भादवि दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में मृतक के मोबाइल एवं उसके दिनभर की गतिविधि एवं उसके बातचीत के आधार पर संदिग्ध लोगों से लगातार बातचीत किया जा रहा था।

इसी दौरान पूछताछ के क्रम में बेरमो थाना के हद में राजाबेड़ा ढोरी बस्ती निवासी स्वर्गीय जामरूल हक का 22 वर्षीय पुत्र अरबाज खान उर्फ बंटी जिसका स्थाई पता धनबाद जिले के जोड़ा पोखर थाना के हद में भागा है तथा बेरमो थाना के हद में फुसरो स्थित रामरतन स्कूल के समीप संतोष साहनी का 15 वर्षीय पुत्र सक्षम साहनी उर्फ लक्की से पूछताछ किया गया।

पूछताछ के दौरान उन्होंने इस घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया। इस घटना के उद्भेदन में पुलिस निरिक्षक सह बेरमो थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान सहित बेरमो थाना के पुलिस अवर निरिक्षक सुभाष पासवान, पुलिस अवर निरिक्षक नवीन कुमार, पुलिस अवर निरिक्षक मुस्ताक आलम, पुलिस अवर निरिक्षक गुलशन कुमार शामिल थे। पुलिस दल ने आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

 193 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *