कोलियरी मजदूर संघ (इंटक) के अध्यक्ष बने बेरमो विधायक

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। सर्वसहमति से पश्चिम बंगाल के कोयला खदानों में संचालित होने वाली मजदूर संगठन कोलियरी मजदूर संघ (इंटक) के अध्यक्ष (Director) बनाए गए बेरमो विधायक कुमार जयमंगल अनुप सिंह (Bermo MLA Kumar Jay mangal Anupam Singh) विधायक सिंह के कोमसं के अध्यक्ष बनने पर क्षेत्र के गणमान्य जनो ने हर्ष वयक्त किया है। उक्त जानकारी विधायक सिंह के प्रेस प्रवक्ता रिंकू निषाद ने दी।
ज्ञात हो कि बीते माह 8 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के आसनसोल में कोयला मजदूर संघ(इंटक)के चुनाव में विधायक सिंह को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। बीते 11 मई को युनियन के महामंत्री चाँदी बनर्जी ने अध्यक्ष सिंह पत्र भेजकर बधाई दी है। विधायक सिंह को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (इंटक) परिवार एवं बेरमो विधानसभा कांग्रेस कमिटी की ओर से कोटिशः बधाई दिया गया है।
विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह को बधाई देनेवालो में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ सीसीएल रीजनल अध्यक्ष गिरिजाशंकर पांडेय, श्यामल कुमार सरकार, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, राकोमसं कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष वेदव्यास चौबे, कांग्रेस बेरमो प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद सिंह के अलावा ए के झा, राकेश कुमार सिंह, छेदी नोनिया, आशीष चक्रवर्ती, बीरेंद्र कुमार सिंह, अंजनी त्रिपाठी, शिवनन्दन चौहान, सुबोध सिंह पवार, वीरेंद्र सिंह, रिंकु निषाद, सदन सिंह, हरेंद्र प्रसाद सिंह, विश्वनाथ राज आदि शामिल हैं।

 443 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *