समिति अध्यक्ष कार्यालय में बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति की बैठक

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति की एक बैठक समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा की अध्यक्षता में 26 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित समिति अध्यक्ष कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया।

आयोजित बैठक में समिति अध्यक्ष मिश्रा ने बताया कि समिति के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो को एक ज्ञापन दे कर जानकारी दी जा रही है कि सीसीएल द्वारा इको पार्क बनाए जाने का बेरमो की जनता विरोधी नहीं है, लेकिन स्वांग स्थित प्राचीन हवाई अड्डा प्रांगण हमारे पूरे बेरमो अनुमंडल का बहुमूल्य धरोहर है। उन्होंने कहा कि यह वर्तमान एवं भविष्य में भी अत्यंत उपयोगी है व रहेगा।

वर्तमान समय में उस स्थान पर खेलकूद, एयर फोर्स, आर्मी पुलिस में भर्ती आदि प्रतियोगिता में पास होने के लिए अभ्यर्थियों का या अभ्यास स्थल के रूप में अत्यंत उपयोगी साबित हो रहा है। इसके अलावा इस स्थान पर ड्राइविंग सिखाने, आम सभा संपन्न कराने का अत्यंत उपयुक्त स्थल है।

मिश्रा ने कहा कि प्रातः काल में भ्रमण के लिए भी उक्त स्थल अत्यंत आवश्यक व महत्वपूर्ण है। इसलिए उन्हें दिए जा रहे ज्ञापन में यह निवेदन किया जा रहा है कि सीसीएल के पास पार्क के लिए अनेको खाली स्थान उपलब्ध है, जो पार्क बनाने के लिए अत्यंत उपयुक्त है।

जैसे स्वांग डीएवी स्कूल के पूरब लगभग 25 एकड़ जमीन खाली पड़ा है। हजारी मोड़ से वाशरी मार्ग में काफी भूखंड खाली पड़ा है। यह दोनों ही स्थान पार्क के लिए अत्यंत उपयुक्त है। इसलिए अनुमंडल पदाधिकारी से निवेदन है कि हम सभी बेरमो अनुमंडल के आम जनता के उपयोगिताओं एवं उज्जवल भविष्य को देखते हुए स्वांग हवाई अड्डा को इको पार्क में परिवर्तित ना किया जाए।

समिति के सचिव वकील प्रसाद महतो ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो को बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा एक पत्र लिख कर बताया जा रहा है कि बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट को जिला का दर्जा देने संबंधी मांग को लेकर आगामी 7 नवंबर को अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में एकदिवसीय धरना एव प्रदर्शन तथा संबंधित विषय को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपने संबंधित सुचना के संबंध में जानकारी दी जा रही है।

जिसमें यह भी बताया जा रहा है कि अनुमंडल के सातों प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को तथा 111 पद यात्रियों के साथ सीधे मुख्यमंत्री को बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट को जिला बनाने संबंधी ज्ञापन सौंपा जा चुका है। इस कार्यक्रम के निमित्त अनुमंडल पदाधिकारी को भी 7 नवंबर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

समिति के संयोजक संतोष कुमार नायक ने बताया कि बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा अब तक राज्य के राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, बीजेपी झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, झारखंड के मुख्य सचिव, महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक सहित अनुमंडल के सातों प्रखंड नावाडीह, चंद्रपुरा, आदि।

जरीडीह, गोमियां, बेरमो, पेटरवार एवं कसमार के प्रखंड विकास पदाधिकारी को बेरमो जिला बनाने को लेकर ज्ञापन सौंपा जा चुका है। अब 7 नवंबर को अनुमंडल पदाधिकारी को एवं उसके बाद आगामी 21 नवंबर को उपायुक्त बोकारो को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

कोषाध्यक्ष कुलदीप प्रजापति ने बताया कि ज्ञापन सौंपने के बाद आगामी 6 दिसंबर को तेनुघाट अनुमंडल मुख्यालय में बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के द्वारा एक महाजुटान का आयोजन किया जा रहा है । बेरमो अनुमंडल की 51वीं वर्षगांठ के अवसर पर महाजुटान का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

जिसमें उम्मीद किया जा रहा है कि इस महाजुटान में लगभग 51,000 जनता मौजूद रहेंगे और बेरमो अनुमंडल बनाने की मांग करेंगे। इस अवसर पर सुभाष कटरियार, मिथुन चंद्रवंशी, बबलू झा आदि मौजूद थे।

 108 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *