आदिवासी समस्याओं से मुक्त नहीं होंगे, तबतक राज्य के विकास की कल्पना बेमानी-खान

सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ताओं की आकस्मिक बैठक 16 जून को पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में गुवा बाजार में आयोजित किया गया। अध्यक्षता झामुमो जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के वरीय नेता मो. तबारक खान ने की।

झामुमो कार्यकर्ताओं की आहूत बैठक में वर्तमान सांसद जोबा मांझी की जीत के प्रति प्रतिक्रिया एवं मेहनत के साथ -साथ मतदाताओं के प्रति सच्ची भावना जगाने वाले कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों को साधुवाद दिया गया। सहयोग देने वाले कार्यकर्ताओ को खान ने बधाई दी।

इस अवसर पर खान ने बताया कि वर्तमान में झामुमो सांसद जोबा मांझी से क्षेत्र के रहिवासियों को बहुत सारी उम्मीदें हैं। इसके लिए क्षेत्र के विकास के लिए अग्रणी रूप से सभी को कंधे से कंधा मिलाकर काम करना है।

खान ने बताया कि सांसद ने चुनावी दौरे के क्रम में पश्चिम सिंहभूम क्षेत्र के बंद माइंसो को खोले जाने तथा बेरोजगारों को रोजगार देने की घोषणा की थी। इस घोषणा के अनुरूप क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार देने एवं उन्हें संपन्न करने के लिए झामुमो कार्य करेगी।

खान ने कहा कि जबतक क्षेत्र के ग्रामीण आदिवासी सुखी संपन्न एवं समस्याओं से मुक्त नहीं होंगे, तब तक राज्य के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है। इस अवसर पर शहीद देवेंद्र मांझी को भी याद कर उन्हें नमन किया गया। वहीं खान ने घोषणा की कि आगामी माह में ठाकुर गांव में बड़े पैमाने पर विजय उत्सव सांसद जोबा मांझी की अध्यक्षता ग्रामीणो के साथ मनाई जाएगी। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। कहा कि जनमानस में तैयारी चल रही है।

मौके पर सलाई गाँव के जीतमोतई सिद्धू कृष्णा, मनोहरपुर के बामिया मामी, बोडता के बुधराम पूर्ति, गुवा के पूर्व मुखिया कपिलेश्वर दोगो, दिरीबुरु गाँव के मुखिया गंगाधर चतोबा, बड़ाजामदा के दुर्गा देवगम, अंगरिया के मोरोंग सिंह, टॉटिवा के मागता सुरीन, पेचा बुधराम तुबीद, पोखरी बुरु सुरेश चन्द्र चाँपिया सहित अन्य शामिल थे।

 62 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *