नहीं रहे समाजसेवी एवं बेरमो के ट्रांसपोर्टर बिगन सिंह

शोक में डूबा बेरमो कोयलांचल

मैंने अपना अभिभावक खो दिया-पूर्व सांसद

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बेरमो ( Bermo) कोयलांचल के ट्रांसपोर्टर सह समाजसेवी 82 वर्षीय विजय नारायण सिंह (Vijay Narayan Singh) उर्फ विगन सिंह का गुड़गांव के नरायाणा अस्पताल में इलाज के दौरान 13 जनवरी को निधन हो गया। उनका शव 14 जनवरी को फुसरो आने की संभावना है।

बिगन सिंह के आकस्मिक निधन पर 16वीं लोकसभा के सांसद रबींद्र कुमार पांडेय (Lok sabha MP Rabindra Kumar Pandey) ने कहा कि वे उनके पिता के मित्र थे। उन्होंने कहा कि मैंने अपना अभिभावक खो दिया। वे एक सामाजिक व्यक्ति थे। वे बेरमो के एक स्तंभ थे। समाज में उनकी अच्छी पकड़ थी। उनके निधन से समाज को गहरा झटका लगा है।

इस अवसर पर शोक व्यक्त करने वालो में बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह (Bermo MLA Kumar Jai mangal Singh), ट्रांसपोर्टर गिरीशभाई कोठारी, अरुण कुमार अग्रवाल, रिशु पांडेय, विनोद सिंह, मुन्ना सिंह, विक्की अग्रवाल, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, रोहित सिंह, मीनू अग्रवाल सहित श्रमिक नेता गिरिजा शंकर पांडेय, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, अजय कुमार सिंह, हीरालाल मांझी, रामचंद्र सिंह, अर्चना सिंह, भाई प्रमोद सिंह, दिनेश सिंह, आदि।

राहुल कुमार सिंह, सुमित कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, जवाहर लाल यादव, आर उनेश, आशुतोष कुमार सिंह, बैजनाथ सिंह, प्रदीप सिंह, वार्ड पार्षद रिंकू सिंह, हरेंद्र सिंह, राजेश अखोरी, धनंजय रवानी, अभय कुमार सिंह, पिंटू सिंह, टुनटुन तिवारी, भोलू खान, मदन महतो, महारुद्र नारायण सिंह, अजय कुमार सिंह, मुखिया ललन सिंह आदि शामिल है।

 277 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *