तूफान यास से निपटने हेतु 24×7 मोड में तैयार रहें बीडीओ सीओ-उपायुक्त

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में झारखंड (Jharkhand) में चक्रवाती तूफान यास के संबंध में आगामी 26 से 28 मई तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इस चेतावनी के आलोक में बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro district Deputy Commissioner Rajesh Singh) ने 25 मई को आदेश जारी कर जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को निर्देश दिया है कि चक्रवाती तूफान यास से निपटने हेतु 24×7 मोड में तैयार रहेंगे। झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए सरकारी भवन/सामुदायिक भवन को शेल्टर कैंप के रूप में तैयार रखेंगे, ताकि ऐसे परिवार को विषम परिस्थिति में रखा जा सके। साथ ही अपने अधीनस्थ पदाधिकारियो/ कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी देंगे। उपायुक्त के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडो में शेल्टर कैम्प बनाया गया है।
उपायुक्त राजेश सिंह ने अपर नगर आयुक्त चास को चक्रवाती तूफान यास से निपटने हेतु अपने क्षेत्र में आश्रयहीन व्यक्तियों के रहने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। इस आलोक में चास नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पुरुष एवं महिलाओ को आश्रय गृह के द्वारा बचाव कार्य किया गया तथा लोगो को जागरूक कर आश्रय गृह में लाया जा रहा है। यह कार्य समाचार प्रेषण तक जारी है।
जानकारी के अनुसार चास प्रखंड अंतर्गत शेल्टर कैंप बनाया गया है जो इस प्रकार है- गुरु गोविंद सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज काण्ड्रा चास। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर कोविड 19 के तहत कुल 37 सील किये गए विवाह भवन को आश्रय स्थल के रूप में प्रयोग किया जाएगा। चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत शेल्टर कैंप प्रखंड भवन चंदनक्यारी को बनाया गया है। कसमार प्रखंड में संभावित आपदा स्थल से नजदीक पंचायत भवन/सरकारी विद्यालय में बनाया गया है। पेटरवार प्रखंड में संभावित आपदा स्थल से नजदीक पंचायत भवन/सरकारी विद्यालय में बनाया गया है। जरीडीह प्रखंड अंतर्गत – पंचायत भवन बांधडीह उत्तरी एवं मध्य विद्यालय बांधडीह में बनाया गया है। बेरमो प्रखंड अंतर्गत- स्किल डिवेलपमेंट सेंटर फुसरो है। गोमियां प्रखंड में संभावित आपदा स्थल से नजदीक पंचायत भवन/सरकारी विद्यालय में बनाया गया है। नावाडीह प्रखंड अंतर्गत – देवी महतो इंटर कॉलेज नावाडीह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पेंक एवं पंचायत सचिवालय पलामू है। चंद्रपुरा प्रखंड में संभावित आपदा स्थल से नजदीक पंचायत भवन/सरकारी विद्यालय में बनाया गया है। चास नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत – महिला आश्रय गृह, आईटीआई चास एवं पुरुष आश्रय गृह जोधाडीह चास है। फुसरो नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत- रैन बसेरा आश्रय गृह महिला एवं रैन बसेरा आश्रय गृह पुरुष को बनाया गया है।

 452 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *