गुवा में बास्केटबॉल लीग कम नॉक आउट टूर्नामेंट का आयोजन 

उद्घघाटन मैच में स्पार्टन गुवा की टीम ने किरीबुरू का हराया

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा क्षेत्र स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड में बास्केटबॉल लीग कम नाँक आउट टूर्नामेंट का आयोजन सेल द्वारा किया जा रहा है। इसे लेकर गुवा सेल के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी के दिशा निर्देश व सेल महिला समिति के तत्वधान में तथा विद्युत विभाग पदाधिकारी डी गांगुली की अध्यक्षता में मैच का उद्घघाटन 29 जनवरी को की गई।

आयोजित प्रतियोगिता में गुवा क्षेत्र के अतिरिक्त नोआमुंडी, चाईबासा, जोड़ा व अन्य क्षेत्र की छ्ह टीमें शामिल हुई। खेल का उद्घाटन महाप्रबंधक सीवी कुमार एवं महिला समिति अध्यक्ष स्मिता गिरी के द्वारा की गई।

मैच के प्रथम पारी में बास्केटबॉल प्रतियोगिता किरिबुरु एवं जोड़ा के बीच खेला गया। जिसमें किरीबुरू  विजेता रही। दूसरा मैच चाईबासा एवं नोवामुंडी के बीच खेला गया। जिसमें नोआमुंडी विजेता रही। ठीक इसी तरह से तीसरा मैच गुवा एवं जोड़ा के बीच आयोजित की गई।

चौथा मैच गुवा एवं चाईबासा के बीच खेली गई, जिसमें चाईबासा की टीम विजेता रही। पांचवा मैच किरीबुरू एवं स्पार्टन गुवा के बीच खेली गई, जिसमें स्पार्टन गुवा की टीम विजेता रही।

प्रतियोगिता में मुख्य रूप से विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार, ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उद्घाटन के अवसर पर मुख्य रूप से सेल पदाधिकारी डी गांगुली के साथ-साथ महिला समिति अध्यक्ष स्मिता गिरी, सीमा सारण, दीपा राय चौधरी, गीता दास, संगीता गिरी व अन्य कई खास तौर से उपस्थित थे।

यहां खेल प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों में काफी उत्साह एवं हर्ष देखा गया। आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में मंच संचालन की भूमिका सेल कर्मी नरेश दास द्वारा बखूबी निभाई गई।

 102 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *