जनहित में लाठी-मुकदमा झेल चुकी उम्मीदवार बंदना किसी से नहीं डरती

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। अफसरशाही के चंगुल से ताजपुर नगर परिषद को बचाकर भ्रष्टाचार मुक्त रखना और योजनाओं का सफल क्रियान्वयन एक चुनौती है।

इसे घरेलू महिलाएं जो अपने पिता- पति- ससुर के सहारे चुनाव लड़ रही हैं, वो लागू नहीं करा सकती। मैं पहले से जन मुद्दों पर आंदोलनरत रही हूँ। पुलिस की लाठी, मुकदमा, दलाल- माफिया का हमला झेलकर भी 24 घंटे जनसेवा में लगी रही हूँ।

हजारों निर्दोष लोगों को मुकदमा समाप्त कराने, जेल से निकालने, विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने, नि:सहाय एवं पीड़ितों को नगद राशि दिलाने का कार्य कर चुकी हूँ। ताजपुर वासी मुझे विजयी बनाएं। मैं जनता से राय- मशवरा से योजनाओं का क्रियान्वयन करूंगी।

उक्त बातें 25 सितंबर को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के भेरोखरा में मुख्य पार्षद पद उम्मीदवार बंदना कुमारी ने मतदाताओं के बीच जनसंपर्क अभियान के दौरान कही। मौके पर संजीत शर्मा, भुखलू साह, मो. शाहनवाज आलम, मुकेश कुमार गुप्ता, शंकर महतो, बासुदेव राय, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, सुजीत कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह समेत दर्जनों गणमान्य रहिवासी उपस्थित थे।

 121 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *