डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रचार प्रसार पर लगा प्रतिबंध

मतदान समाप्ती तक बोकारो जिले में निषेधाज्ञा व् पूर्ण शराबबंदी लागू

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। डुमरी विधानसभा उप चुनाव को लेकर बोकारो जिला के हद में नावाडीह एवं चंद्रपुरा प्रखंड क्षेत्र में 5 सितंबर प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जाएगा।

डुमरी विधानसभा चुनाव को लेकर गिरिडीह एवं बोकारो जिला में कुल मतदाताओं की संख्या 2,98,629 है। जिसमें पुरूष मतदाता 1,54,452 एवं महिला मतदाता 1,44,174 है। जिसमें बोकारो जिला में मतदाताओं की संख्या 1,39,031 है। जिसमें पुरूष मतदाता 71,612 एवं महिला मतदाता 67,419 है।

जिला जनसंपर्क विभाग बोकारो के अनुसार डुमरी विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान की तिथि 5 सितंबर निर्धारित है। जिसके आलोक में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक प्रतिनिधित्तव अधिनियम 1951 की धारा 126 के तहत सभी प्रकार के बैनर, पोस्टर, हेडिंग, पंपलेट, कटआउट, दिवाल लेखन एवं अन्य प्रकार से किए जा रहे प्रचार – प्रसार 3 सितंबर शाम पांच बजे से पूर्णरूपेण प्रतिबंधित है।

इस अवधि में सभा, बैठक, नुक्कड़ नाटक, प्रिंट, मिडिया, टेलीकास्ट, ब्रोडकास्ट एवं अन्य प्रकार के प्रचार प्रसार पर भी रोक है। अगर कोई इसके विरूद्ध कार्य करता हैं तो सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

जनसंपर्क विभाग द्वारा बताया गया कि मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से ही मतदान समाप्ति तक मतदाताओं को रिझाने, लुभाने एवं प्रभावित करने के लिए पार्टी विशेष द्वारा कई तरह का प्रलोभन दिया जाता है। इस पर रोक के लिए टीम जरूरी काम कर रही है। बताया गया कि मुफ्त उपहार, पैसा, मुफ्त भोजन आदि का वितरण, मैरेज हाल, सभा भवन आदि पर किसी भी प्रकार की सक्रियता पर रोक रहेगी। मतदान को प्रभावित करने वाले कोई फेक पार्टी का आयोजन नहीं होना चाहिए।

धार्मिक स्थल का प्रचार के लिए इस्तेमाल नहीं होगा। पार्टी व उम्मीदवार द्वारा विवाह भवन अथवा सामूदायिक भवन का बुकिंग नहीं किया जाएगा। डीपीआरओ कार्यालय के अनुसार मतदान के 48 घंटे पूर्व 3 सितंबर के अपराह्न 5 बजे से मतदान समाप्ती तक बोकारो जिले में पूर्ण शराबबंदी लागू कर दी गई है। निगरानी के लिए लिकर मानिटरिंग टीम को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया है।

जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है। जिसमें सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स, झारखंड आर्म्स पुलिस की ईको कंपनी, गृह रक्षा वाहिनी,जिला सशस्त्र पुलिस बल, झारखंड जगुवार फोर्स शामिल है।

बताया गया कि मतदान के दौरान मतदान कर्मियों की सहूलियत के लिए बोकारो जिले के नावाडीह तथा चंद्रपुरा प्रखंड क्षेत्र में कुल 21 कलस्टर (ठहराव स्थल) बनाया गया है। जिसमें नावाडीह प्रखंड क्षेत्र में 17 एवं चंद्रपुरा प्रखंड क्षेत्र में 4 शामिल हैं। बोकारो जिला में स्थित 174 मतदान केंद्रों के लिए कुल 174 मतदान दल गठित किया गया है। इसके अतिरिक्त 10 फीसद मतदान कर्मी को रिजर्व रखा गया है।

मतदान दलों को 4 सितंबर को अनुमंडल कार्यालय परिसर डुमरी से रवाना किया जाएगा। इसकी पूरी तैयारी प्रशासन ने कर ली है। सबों का रूट चार्ट तैयार है। रूट चार्ट के साथ मतदान दलों को रवाना किया जाएगा।

बताया गया कि मतदान कार्य के सफल संचालन एवं ईवीएम – वीवीपैट की सुरक्षा के लिए कुल 29 सेक्टर व पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त कुल 3 जोनल पदाधिकारी, 2 सुपर जोनल पदाधिकारी भी तैनात किया गया है। आवश्यकतानुरूप विभिन्न मतदान केंद्रों पर माइक्रो प्रेक्षक को भी प्रतिनियुक्त किया गया है।

जनसंपर्क विभाग के अनुसार डुमरी विधानसभा क्षेत्र के बोकारो जिला में पड़नेवाले कुल 174 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। इसका 3 सितंबर को डेमो भी किया गया। कहा गया कि नावाडीह प्रखंड के 129 एवं चंद्रपुरा प्रखंड के 45 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी। कंट्रोल रूम से सीधे मतदान केंद्रों की नीगरानी जिला व निर्वाचन आयोग द्वारा की जाएगी।

कहा गया कि मतदान के प्रति वोटरों का रुझान बढ़ाने के लिए डुमरी विधानसभा उपचुनाव के दौरान बोकारो जिला में कुल 8 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए है। यहां मतदाताओं को मूलभूत सुविधा के साथ उनके स्वागत का भी इंतजाम होगा। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है। नावाडीह प्रखंड में 5 एवं चंद्रपुरा प्रखंड में 3 मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है।

बताया गया कि महिला वोटर (आधी आबादी) को सशक्त बनाने के उद्देश्य से डुमरी विधानसभा क्षेत्र के बोकारो जिला में 2 सखी मतदान केंद्र चिन्हित किया गया है। एक मतदान केंद्र नावाडीह एवं एक मतदान केंद्र चंद्रपुरा प्रखंड में चिन्हित किया गया है। चुनाव आयोग के निर्देश पर दिव्यांग मतदाताओं की निर्वाचन प्रक्रिया में शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कई पहल की गई है।

मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, व्हील चेयर, परिवहन सुविधा, अलग कतार समेत कई अन्य व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। दिव्यांग मतदाताओं के बीच आमंत्रण पत्र भी वितरित किया गया है। दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए ईवीएम में ब्रेल लिपि सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए प्रशासन द्वारा सेक्टर दंडाधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।

बताया गया कि बोकारो जिला के हद में सभी 174 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी (एएमएफ) रहेगी। इसके तहत मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए पीने का पानी, शौचालय, रैंप, बिजली, हेल्प डेस्क, केंद्र में प्रवेश व बाहर निकलने के लिए अलग-अलग द्वार, साइनेज आदि की व्यवस्था रहेगी।

जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय के समीप कंपोजिट कंट्रोल रूम (सीसीआर) में 24 घंटे कार्यरत है। आमजन/मतदाता किसी भी तरह की शिकायत 06542 247891, डायल 100, टोल फ्री 1950 पर कर सकते हैं। मतदान के दिन नावाडीह प्रखंड के चपरी स्थित गेस्ट हाउस में भी अस्थायी नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।

 137 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *