जयंती पर याद किए स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह

अस्सी वर्ष की उम्र मे वीरता दिखाकर युवाओ को प्रेरित किया था-पूर्व सांसद

वीर कुंवर सिंह के आदर्शो को अपनाने की जरूरत-विघायक

ऐन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में करगली बाजार स्थित वीर कुंवर सिंह मेमोरियल क्लब में 23 अप्रैल को जयंती पर याद किए स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह। इस अवसर पर यहां उनकी विजय उत्सव जयंती समारोह आयोजित की गई।

इस अवसर पर यहां आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ (Launch of the events) 16वीं लोकसभा सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह, ढोरी क्षेत्र के जीएम एम केअग्रवाल आदि ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। यहां अतिथियो को तलवार भेट किया गया।

मौके पर विधायक सिंह ने वीर कुंवर सिंह के जीवन आदर्शों की चर्चा करते हुए कहा कि उनके अंदर गजब की शौर्य और प्रतिभा थी। उनके जीवन आदर्शों से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। 16वी लोकसभा सांसद (पूर्व सांसद) रविंद्र कुमार पांडेय ने कलाकारो को 1100 रूपये देकर सम्मानित किया और सहयोग का आश्वासन दिया।

साथ ही उन्होंने कहा कि वीर कुंवर सिंह (Veer Kunwar Singh) का जन्म 1777 में बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर गांव में हुआ था। उन्होने 80 वर्ष की उम्र मे वीरता दिखाकर युवाओ को प्रेरित किया था। कार्यक्रम को नप उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, श्रमिक नेता गिरिजा शंकर पांडेय, रविंद्र कुमार मिश्रा, श्यामल कुमार सरकार, प्रमोद सिंह आदि ने संबोधित किया।

मौके पर उपरोक्त के अलावा उत्तम सिंह, टुनटुन तिवारी, अजय झा, अनिल झा, योगेश तिवारी, राकेश कुमार सिंह, राजन साव, कृष्ण कुमार, इद्रजीत मुखर्जी, विकास सिंह, धीरज पांडेय, राजीव रंजन सिंहा, उज्जवल मुखर्जी, विनोद गोयल, वंसत पाठक, राजू सिह, नाजू ठाकुर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 160 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *