चंदवा में बिगड़ रही है कानून व्यवस्था, नहीं हो रहा है कोई सुधार-अयुब खान

बीते 20 दिनों में तीन हत्या से भय और असुरक्षा का माहौल-माकपा

एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता और चतरा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे अयुब खान ने 3 मई को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि लातेहार जिला के हद में चंदवा में कानून व्यवस्था लागातार बिगड़ रही है। उन्होंने कहा कि इसपर कोई सुधार नहीं हो रहा है।

माकपा नेता खान ने कहा कि पिछले 20 दिनों में तीन हत्याओं से भय और असुरक्षा का माहौल उत्पन्न हो गया है। कानून का खौफ अपराधियों मे नही है। कानून का भय खत्म होने का ही नतीजा है कि लाधूप पंचायत के हेसल गांव में अंधविश्वास के कारण दो पति पत्नी की निर्मम हत्या की दुखद घटना हुई, जो काफी निंदनीय है।

खान के अनुसार परिजनों ने बताया कि घटना बीते 2 मई की रात्रि करीब आठ से दस बजे के बीच घटी है। सूचना के बाद अगले दिन 3 मई की सुबह में पुलिस उक्त गांव पहुंची। खान के अनुसार मृतक के पुत्रवधू की भी पिटाई की गई थी, जो रात भर दर्द से कराहती रह गई। उन्हें कोई मदद नहीं मिली। पुत्रवधू को बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

खान के अनुसार इसके पहले हाका गांव में दलित छात्रा की हत्या कर दी गई थी। आज गांव से लेकर शहर तक कोई सुरक्षित नहीं है। हत्या कोयला, लोहा, स्क्रैप चोरी चरम पर है। कानून व्यवस्था सुधरने के बजाय और बिगड़ती जा रही है।

उन्होंने बताया कि अंधविश्वास को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में समय समय पर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में कमी आ गई है। गिरती कानून व्यवस्था को तत्काल सुधार नहीं किया गया तो स्थिति और बद से बद्तर हो जाएगी।

 79 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *