तेजस्विनी क्लब द्वारा रजक टोला में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली आयोजित

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड के दहीयारी पंचायत के रजक टोला में एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर तेजस्विनी क्लब रजक टोला द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई।

आयोजित जागरूकता रैली में शामिल मुख्य रूप से कलस्टर कोऑर्डिनेटर रामचंद्र कुमार ने बताया कि एड्स एक खतरनाक बीमारी है। एड्स की बीमारी का पता काफी देर बाद चलता है। मरीज भी एचआईवी टेस्ट के प्रति सजग नहीं रहते, इसलिए उनमें अन्य बीमारी का भ्रम बना रहता है।

कुमार ने बताया कि वर्ल्ड एड्स डे मनाने का उद्देश्य एचआईवी संक्रमण की वजह से होने वाली महामारी एड्स के बारे में हर उम्र के लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि एड्स वर्तमान युग की सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है। जानलेवा इंफेक्शन से होने वाली गंभीर बीमारी है।

कलस्टर को-ऑर्डिनेटर कुमार ने बताया कि इस रोग में जानलेवा इंफेक्शन व्यक्ति के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यून सिस्टम) पर हमला करता है। जिसकी वजह से शरीर सामान्य बीमारियों से लड़ने में भी अक्षम होने लगता है। इसलिए इस बीमारी के प्रति सभी को सजग रहने की आवश्यकता है।

 141 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *