महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को जागरूकता जरूरी-डीडीसी

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) प्रियंका रानी द्वारा 22 सितंबर को जिला के हद में गरखा प्रखंड के मानपुर स्थित मध्य विद्यालय में मतदाता सूची में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर डीडीसी ने कहा कि मतदाता पंजीकरण में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उन्हे जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गरखा विधान सभा क्षेत्र लिंगानुपात के मामले में पीछे है। इसमें सुधार लाने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। साथ ही व्यापक जन जागरूकता के कार्यक्रम के माध्यम से महिला मतदाताओं को अधिक से अधिक पंजीकृत करना होगा।

उन्होंने महिलाओं तथा युवा मतदाताओं से मतदाता सूची में पंजीकरण कराने का आह्वान किया। इस अवसर पर डीडीसी ने बताया कि प्रत्येक नागरिक जिसने अपनी 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है अथवा करने वालें हैं, उनका यह दायित्व है कि वो अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं और भारत के लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें। इसके लिए वे अपने बीएलओ से संपर्क कर अथवा भारत निर्वाचन आयोग के वोटर हेल्पलाइन एप के जरिए पंजीकरण करा सकती हैं।

उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने बताया कि गड़खा विधान सभा क्षेत्र में लिंगानुपात प्रति 1000 पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या 875 से बढ़कर 889 हुआ है। तब भी इसमें और सुधार की अवश्यकता है। इसके लिए समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने होंगे।

उन्होंने इस विधानसभा में 18 से 19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं की जनसंख्या 28974 के मुकाबले मात्र 1633 मतदाता होने पर चिंता जताई और युवा मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।

इससे पूर्व विद्यालय की छात्राओं ने बैंड बाजे के साथ डीडीसी का स्वागत किया तथा उन्हें और एकबाल को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सांप सीढी का खेल रहा, जिसके माध्यम से जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया। इस खेल में प्रतिभागियों के अलाव सभी उपस्थित जन समूह ने काफी दिलचस्पी दिखाई और मतदाता बनाने से लेकर मतदान करने तक की बातों को सीखा।

उक्त खेल में चुनाव के सकारात्मक पक्ष वाले खाने में पहुंचने पर सीढी से ऊपर चले जाना तथा चुनाव विरोधी गतिविधियों के खाने में साँप द्वारा काट लिए जाने के बाद लुढ़क कर नीचे चले आने को सभी ने काफी आनंदित होकर देखा, सुना और जाना।

उप विकास आयुक्त ने पासा फेंक खेल का विधिवत उद्घघाटन किया। वहीं एकबाल ने हर खाने में अंकित चुनावी बातों से अवगत कराया। अंतिम रूप से अंजली कुमारी विजेता बनी। वहीं अन्य दो प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।

इस अवसर पर गड़खा विधान सभा क्षेत्र में नए मतदाता के रूप में अपना पंजीकरण कराने वालीं 5 युवा महिला मतदाताओं को भी सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के समापन के पश्चात उप विकास आयुक्त ने विद्यालय कक्ष का निरीक्षण किया और पहली, दूसरी और तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों से रूबरू हुईं। उन्होंने बच्चों से सवाल भी किए और संतोषजनक उत्तर पाकर काफी प्रसन्न भी हुई।

 68 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *