एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित के. बी. कॉलेज बेरमो में बीसीए विभाग में वर्ष 2009 से कार्यरत सहायक प्राध्यापक प्रसादी प्रसाद कुशवाहा ने एमसीए विषय में यूजीसी नेट-2024 परीक्षा पीएचडी के लिए पास कर लिया है। कुशवाहा का स्कोर कुल तीन सौ अंक में 174 आया है अर्थात इन्होंने 89.20 परसेंटाइल लाकर के. बी. कॉलेज बेरमो का मान बढ़ाया है।
ज्ञात हो कि, रामगढ़ जिला के हद में मांडू प्रखंड के दिग्वार गांव रहिवासी पी. पी. कुशवाहा के माता पिता समेत ग्रामीण रहिवासियों में उनके इस सफलता से हर्ष व्याप्त है। के. बी. कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, प्रोफेसर इंचार्ज सह वोकेशनल कोर्स के कोऑर्डिनेटर प्रो. गोपाल प्रजापति, डॉ अरुण कुमार रॉय महतो, डॉ साजन भारती, डॉ आर पी पी सिंह, डॉ प्रभाकर कुमार, प्रो. सुनीता कुमारी, कार्यालय कर्मी रविंद्र कुमार दास, सदन राम, रवि कुमार यादविंदू, मो. साजिद आदि ने उनकी इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
पिछले पंद्रह वर्ष से लगातार बीसीए विभाग को शिक्षक के रूप में स्थापित कुशवाहा शांतिप्रिय और स्वच्छ विचारों को अपना आदर्श मानते है। संभवतः वे अब यूजीसी योग्यता के अनुरुप अपने को स्थापित कर गुणवत्ता पूर्ण पढाई देने में अहम भूमिका निभाएंगे। के. बी. कॉलेज का उन्होंने अपनी सफलता से मान बढ़ाया है।
70 total views, 1 views today