एशिया प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला का उद्घघाटन आज

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव करेंगे मेला का उद्घघाटन

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर में लगने वाला विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र मेला का उद्घाटन 25 नवंबर को बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव करेंगे। उद्घाटन के अवसर पर राज्य सरकार के कई मंत्री, विधायक और सांसद को भी आमंत्रित किया गया है।

कार्तिक पूर्णिमा स्नान और मेले में विधि व्यवस्था के संधारण के लिए 21 थाना खोले गए हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए स्नान घाटों पर 19 वाच टावर लगाए गए हैं। जबकि 37 स्थानों पर वैरेकेटिंग और 10 जगहों पर ट्रैफिक पोस्ट का भी निर्माण किया गया है। इसके अतिरिक्त मेले में 1900 पुलिस बल, 500 पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिसमें 400 महिला पुलिस भी शामिल है।

यहां हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला स्थित कैंप में 24 नवंबर को आयोजित मेला उद्घाटन पूर्व प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सारण डीएम अमन समीर और एसपी गौरव मंगला ने उपरोक्त जानकारी दी।

डीएम एवं एसपी ने बताया कि सोनपुर मेला में पहली बार जिला प्रशासन सारण की ओर से जनता थाली भोजन की व्यवस्था की गई है। जिसमें 30 रुपए में आम मेला यात्री को भरपेट भोजन की व्यवस्था की गई है। एसपी ने बताया कि सम्पूर्ण मेला को 26 सेक्टर में विभाजित किया गया है।

चारपहिया वाहनों से भी पुलिस गश्त करेगी। जिला से 10 पुलिस वाहन लाये गये हैं जो 24 घंटे गश्ती में रहेंगे। इसके अलावा बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों की तैनाती की गई है। पुलिस हेल्प लाइन 06158221039 एवं पुलिस कंट्रोल रुम का नंबर 7250291099 भी जारी किया गया है।

डीएम ने बताया कि हरिहरनाथ मंदिर के निकट मही नदी किनारे रामायण मंचन होगा। इसी स्थल पर रामायण मंचन के उपरांत पांच दिवसीय आर्ट ऑफ लिविंग एवं योगा प्रशिक्षण का आयोजन की संभावना है।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि इस पर प्रतिबंध है, पर वन विभाग के डीएफओ से बात करेंगे कि क्या किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि मेला में पहली बार पुस्तक मेला लग रहा है। पटना में 12 दिसम्बर के बाद यहां पुस्तक मेला लगेगा।

डीएम ने बताया कि सोनपुर मेला का लेटेस्ट एप्प भी जारी किया गया है, जिस पर आम जनता मेला से संबंधित जानकारी ले सकती है और सुझाव भी दे सकती है। उन्होंने बताया कि मेला को देखते हुए हाजीपुर सोनपुर नया गंडक पुल पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

अति आवश्यक वाहन ही इस दौरान प्रवेश कर सकेंगे। बैठक को सोनपुर के अनुमंडल पदाधिकारी ने भी संबोधित किया और मेला विषयक तैयारियों की जानकारी दी। यहां सारण के डीडीसी की उपस्थिति भी रही।

 118 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *