ऐपवा जिलाध्यक्ष ने ताजपुर बीडीओ को लिखा पत्र

 एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह (Appawa district Head Bandana singh) ने 10 दिसंबर को ताजपुर के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार को पत्र प्रेषित कर प्रखंड क्षेत्र में जनमानस से जुड़े समस्याओं को दूर करने का आग्रह किया है।
ताजपुर बीडीओ को प्रेषित पत्र में महिला नेत्री सिंह ने कहा है कि ताजपुर वार्ड क्रमांक-1, 5, 7 एवं 10 में नल-जल का बोडिंग लगाये 6 महिने हो गए लेकिन अबतक जलापूर्ति शुरू नहीं हुआ। प्रखंड में ऐसे अनेक मामले है। आहर पंचायत के वार्ड क्रमांक-5 नीम चौक पर, ताजपुर पंचायत के वार्ड क्रमांक-12 की आपसे वार्ता के बाद भी नल-जल योजना की जांच नहीं हो पाया। ताजपुर के मोतीपुर वार्ड क्रमांक-10 मोतीलाल सिंह के घर के पास कुंआ मरम्मती कार्य नहीं हो पाया है।
पत्र में महिला नेत्री बंदना सिंह ने कहा कि पानी से भरे पांडे पोखर में 21 अक्टूबर से 5 नवंबर तक मिट्टी उड़ाही के नाम पर लाखों रूपए उठाने वाले मामले की अबतक न तो जांच और न ही कार्रवाई की गई है। इसके आलावा दाखिल- खारिज, मालगुजारी रसीद काटने, एलटीसी बनाने के मामले में अंचल में व्यापक अनियमितता देखी जा रही है। मोतीपुर सब्जी मंडी में पेयजल, शौचालय, बिजली, शेड, गार्ड आदि की व्यवस्था नहीं की गई है। उनकी जानकारी में पंचायत समिति का फंड पड़ा है। इस फंड से कार्य नहीं कराया जा रहा है। जल- जीवन हरियाली पोखर रामापुर महेशपुर में भ्रष्टाचार की जांच की क्या स्थिति है? मातृ वंदना योजना, बाढ़ राहत राशि में गड़बड़ी पर क्या कारबाई हुई? शाहपुर बघौनी के नये नल-जल योजना का पाईप पुराने योजना से जोड़कर कनेक्शन देने से जलापूर्ति समस्या को दूर करने हेतु नया कनेक्शन बिल्कुल अलग से किया जाए। रहिमाबाद के वार्ड क्रमांक- 8 के जलमिनार को पूरा कर तमाम घरों में जलापूर्ति शुरू कराई जाए। बकाया शौचालय प्रोत्साहन राशि, आवास योजना राशि, पेंशन राशि, कन्या विवाह राशि अविलंब उपलब्ध कराई जाए। वंचित परिवारों को राशनकार्ड, प्राप्त राशन कार्ड की त्रृटि सुधार कर स्वीकृत लिस्ट वाले को राशन कार्ड दिया जाये। मोतीपुर वार्ड क्रमांक-10 में सड़क बनाई जाए। तमाम सरकारी जमीन को चिन्हित कर कब्जामुक्त कराते हुए बहादुरनगर- रहिमाबाद, चकमोतीपुर- ताजपुर, रजबा, रहिमाबाद, बाघी, आधारपुर, फतेहपुर, भेरोखड़ा समेत तमाम भूमिहिनों को प्रवास की जमीन,आवास उपलब्ध कराई जाए। हरिशंकरपुर बघौनी के वार्ड क्रमांक-13 शनिचरा स्थान के पास चबुतरा निर्माण, राजेश के विकलांग मां के घर नल-जलापूर्ति, वार्डक्रमांक-6 पोखर में सेफ्टी वाल तथा बगल में मिट्टी भराई कराई जाए।
इसके आलावा रामापुर महेशपुर के चकहैदर हौदा का रजिस्टर टू उपलब्ध कराकर तमाम जरूरतमंद किसानों का मालगुजारी रसीद काटा जाये। संपूर्ण प्रखंड में मनरेगा, नल-जल योजना, 7 निश्चय योजना, राशन वितरण, नाला एवं सड़क निर्माण की जांच व कार्रवाई की जाए। ताजपुर को नगर पंचायत, अनुमंडल, विधानसभा, रेल लाईन का दर्जा दिलाया जाये।
महिला नेत्री के अनुसार लगातार आपसे मिलकर स्मार- पत्र देने के बाबजूद आजतक इन विंदुओं पर कोई कारबाई नहीं की गई। अत: यथाशीघ्र कारबाई कर उन्हें लिखित रूप से अवगत कराई जाए अन्यथा माले के झंडे-बैनर तले 16 दिसंबर से प्रखंड कार्यालय पर अनिश्चितकाल भूख हड़ताल सह घेरा डालो- डेरा डालो आंदोलन चलाया जाएगा।

 204 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *