चेंबूर में पकड़ा गया आंटॉपहिल का हत्यारा

मुश्ताक खान/मुंबई। महज 24 घंटे में हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में वडाला टी टी पुलिस (Vadala TT Police) को भारी सफलता मिली है। 31 मई की अहले सुबह करीब 3 बजे मामला दर्ज हुआ और वडाला टी टी पुलिस के सीनियर ऑफिसर शैलेश पासलवार के मार्गदर्शन में आधुनिक तंत्रों की सहायता व पुलिस के अधिकारियों की कड़ी मशवकत के बाद महज 24 घंटे में आंटॉप हिल का हत्यारा चेंबूर से गिरफ्तार हो गया। इसका मुख्य कारण पुरानी रंजीश व बिरादरी से हटकर विवाह बताया जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आंटोपहिल स्थित शुभंम को-ऑपरेटीव सोसायटी में रविवार की रात करीब साढ़े 10 बजे वसंत कुमार अरूमुगम (31) की हत्या उसकी पत्नी प्रियांका के सामने दो लोगों ने कर दिया। हत्या करने वालों में बाला कृष्णा मुरगेशन नडार उर्फ बाला (35) और मुगेश नडार (25) ने धारदार हथियार से वसंत अरूमुगम पर लगातार वार करता रहा और उसे मौत के घाट उतार दिया। हालांकि सोसायटी के लोगों की सहायता से वसंत को सायन अस्पताल तक पहुंचाया गया , जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चशमदीदो के अनुसार शायद दोनों आरोपियों पर खुन करने का जनून सवार था। बहरहाल करीब एक साल पहले वसंत और प्रियांका की शादी हुई थी जो अब विधवा हो गई। प्रियांका ने इस बात की सुचना वडाला टी टी पुलिस स्टेशन में की। सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी सक्रिय हो गए। इस दौरान दोनों आरोपी घटना स्थल से फरार हो गए। ऐसे में पुलिस के साथ बड़ी चुनौती थी, क्योंकि कोविड -19 को लेकर हर तरफ सन्नाटा पसरा है। इसके बावजूद वडाला टी टी पुलिस के सीनियर ऑफिसर शैलेश पासलवार की देख रेख में धारावी, आंटॉपहिल, वडाला और कुक री आगार जैसे संभावित इलाकों में पुलिस की टीम आरोपियों की तालाश करती रही। इस दौरान पुलिस दल ने सीएसटी, एल टीटी, पनवेल स्टेशन आदि स्थानों पर आरोपियों की तलाश में लगी रही। हालांकि इस दौरान बाला कृष्णा नडार और मुगेश नडार ने अपने मोबाईल को बंद रखा था। इससे पुलिस को और भी परेशानी हुई। इस कड़ी में दिलचस्प बात यह है कि कोविड-19 के कारण हर तरफ सन्नाटा पसरा था। वहीं पुलिस की टीम इन दोनों आरोपियों की तलाश में धारावी की तंग गलियों में खाक छानती रही। बहरहाल आधुनिक तंत्रों की सहायता व पुलिस के अधिकारीयों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपियों को चेंबूर से गिरपतार करने में बड़ी सफलता पाई है। वडाला टी टी पुलिस ने इस मामले को आई पी सी 302, 120 व 34 के तहत दर्ज कर आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां न्यायधीश ने 7 जुन तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिसिया पुछ-ताछ में खास बात यह सामने आई है कि प्रियांका ने गौर बिरादरी में शादी की है। इसका सबसे अधिक मलाल उसके दूर के मामा को है। इस मामले में सिनियर पासलवार और जांच अधिकारी सुनिल वाघमारे का मानना है कि इस हत्या के पिछे कई कारण हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है। दोनों हत्यारों को गिरफ्तार करने में पी आई अनंत धंडोरे, पीएसआई दिपाली परदेशी, पांडुरंग सालुंखे, एएसआई तांबड़े, एचसी गायकवाड, देशमुख, भोसले, पवार आदि ने अहम भूमिका निभाई।

 746 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *