वार्षिक खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह कार्यक्रम संपन्न

वर्तमान परिवेश में पर्यावरण एवं मिनरल्स के प्रति जागरूक रहना अत्यंत आवश्यक-सीजीएम

प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। सेल गुआ खान में रांची संभाग अंतर्गत 28वे वार्षिक खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम मची रही।

कार्यक्रम का उद्घघाटन सेल गुआ के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी, कार्यक्रम के संयोजक हिंडाल्को महाप्रबंधक (माइंस) अजय कुमार पाण्डेय, मेसर्स टाटा स्टील कंपनी के जी एस पति, सेल गुवा के तारा चंद, किरीबुरू माइंस के अवधेश कुमार एवं हिंडाल्को (माइंस) के अरिंदम घोष के साथ- साथ महिला समिति के अध्यक्ष स्मिता द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।

कार्यक्रम में स्वागत गीत महिला समिति के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत की गई। स्वागत भाषण महाप्रबंधक एसपी दास के द्वारा दी गई। रंगारंग कार्यक्रमों में डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ (DAV Public School Gua) के द्वारा प्रस्तुत नृत्य एवं इस्को मध्य विद्यालय गुआ के बच्चों द्वारा नृत्य एवं ड्रामा प्रस्तुत की गई।

कार्यक्रम (Program) के संयोजक हिंडाल्को महाप्रबंधक (माइंस) अजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान में खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जहां विकास हो रहा है वहीं विकास के लिए जंगल भी प्रभावित हो रहे हैं। वर्तमान में खनिज संरक्षण के लिए उसके हर पहलुओं पर गौर फरमाना अत्यंत आवश्यक है।

कार्यक्रम में आयोजित रंगोली, पोस्टर मेकिंग मॉडल प्रदर्शन व प्रतियोगिता व प्रदर्शन सराहनीय रहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सेल गुआ मुख्य महाप्रबंधक (खान) विपिन कुमार गिरी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में पर्यावरण एवं मिनरल्स के प्रति जागरूक रहना अत्यंत आवश्यक है।

रांची संभाग अंतर्गत सभी माइंसो को आपस में मिलजुल कर उत्पादन लक्ष्य प्राप्ति के लिए अग्रसर रहनी चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम में जागरूकता लाने के लिए बच्चों एवं सेल कर्मियों के द्वारा आयोजित पब्लिसिटी प्रोपेगेंडा कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा आईबीएम के पदाधिकारी को धन्यवाद देते हुए सबों को पर्यावरण को सुरक्षित रखे जाने के लिए आगाह करते हुए सारगर्भित विचार दिए।

इस अवसर पर स्क्रीन हाउस जल छिड़काव, माइनिंग कार्यालय के समक्ष वृक्षारोपण, क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए जल छिड़काव, नारी सशक्तिकरण के लिए आशा केंद्र का मुआयना, सेल गुआ के फिटनेस पार्क, रोज गार्डन एवं चिल्ड्रन पार्क का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर सेल कर्मियों, महिला समिति गुआ एवं स्कूली बच्चो के पोस्टर, रंगोली प्रतियोगिता जैसे प्रेरणादायक एवं अनुकरणीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेसर्स टाटा स्टील कंपनी के जी एस पति ने कहा कि माइनिंग के क्रम में स्वाभाविक रूप से धूल उत्पन्न होते हैं, लेकिन खनिज संरक्षण और खनिज उत्पादन पर्यावरण को सुरक्षित रहकर खनन के कार्यों में सही दिशा होगी।

कार्यक्रम में महिला समिति के अध्यक्ष स्मिता के साथ समिति की टीम एवं आगंतुक अतिथि द्वारा पब्लिसिटी प्रोपेगेंडा कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति काफी आकर्षक एवं सराहनीय रही।

पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता लाने के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ एवं इस्को मध्य विद्यालय के पोस्टर, स्लोगन, निबंध लेखन, रंगोली काफी प्रेरणादायक रहे।

कार्यक्रम के आयोजन में सेल गुआ के पदाधिकारियों में महाप्रबंधक स्मृति रंजन स्वाईं, नारायण पंडा, दीपक प्रकाश, आर के सिन्हा, सेल गुआ के वरीय चिकित्सक डॉ सी के मंडल, डॉ अशोक कुमार अमन, आलोक कुमार यादव के अतिरिक्त महिला समिति की सचिव जयश्री, नन्द किशोर व अन्य की भूमिका सराहनीय रही।

इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक डॉ आनंद ने करते हुए लोगों को वर्तमान परिवेश में खान परिवार के प्रति सचेत किया। कार्यक्रम में मंच संचालन की भूमिका सेल पदाधिकारी धर्मेंद्र सेठिया के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में डीएवी गुवा के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार के साथ शिक्षकों में वेंकेटश्वर लता रानी, आकांक्षा सिंह, रंजना प्रसाद, कुमार कश्यय राजवीर सिंह, बी सी दास, एस के पाण्डेय व अन्य कई उपस्थित थे।

 525 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *