रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ इस्को मिडिल स्कूल का वार्षिकोत्सव

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा स्थित बीएसएल (सेल) प्रबंधन द्वारा संचालित इस्को मिडिल स्कूल का वार्षिकोत्सव बीते 8 नवंबर को हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।

वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीएसएल गुवा सेल के मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर, विशिष्ट अतिथि महिला समिति अध्यक्ष स्मिता भास्कर तथा सेल के पदाधिकारीयों ने इस्को मिडिल स्कूल के प्रधानाचार्य किरण सिंहा के अगुआई में दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर सभी आगन्तुक अतिथियों का स्वागत स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत के साथ एवं गुलदस्ता देकर विद्यालय प्रबंधन के नेतृत्व में किया। छोटे-छोटे बच्चों ने राग-रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिसमें सबसे ज्यादा दर्शकों ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत शिव -तांडव नृत्य नाट्य रहा। नृत्य नाटक में बच्चों ने गणेश भगवान की उत्पत्ति को नाटक द्वारा प्रस्तुत कर उपस्थित जनों को मंत्र मुग्ध कर दिया गया।

समारोह में छात्राओं ने कालबेलिया डांस प्रस्तुत कर जमकर तालियां बटोरी। छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें उपस्थित दर्शकों व सेल के अधिकारी देर रात तक कार्यक्रम का आनंद लेते रहे।

कार्यक्रम के अंत में इस्को मिडिल स्कूल के प्रधानाचार्य किरण सिंहा ने बच्चों द्वारा गीत प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मुख्य कमल भास्कर के साथ अन्य महाप्रबंधक सीबी कुमार, एसएन पंडा, दीपक प्रकाश, आर के बंगा, उप महाप्रबंधक एनके झा ने पुरस्कृत किया।

उम्दा प्रदर्शन करने व पुरस्कार पाने वालों में दर्जनों बच्चें रहे। जिसमें सॉन्ग कंपटीशन में प्रथम स्थान प्रगति चातर, द्वितीय अरिका मिस्का केरकेट्टा, तृतीय रोहिणी तांती रही। क्रिएटिव टेस्ट में प्रथम आरुषि सिंकू, द्वितीय लवली सेंसिया तथा तृतीय पदमा केसरी रही।

क्विज कंपटीशन में प्रथम शीतल बिरुली, द्वितीय आयुष्मान पूर्ति तथा तृतीय मानसी टूटी रही। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम संगीता साफी, द्वितीय मौसमी दास तथा तृतीय पूर्वी कुमारी साव रही। अच्छा अटेंडेंस में पूर्वी कुमारी साव तथा अच्छा डिसिप्लिन में सिद्धार्थ दास अब्बल रहे। मंच का संचालन ललित सुरीन ने किया। वही एंकरिंग में छोटे बच्चे वासुदेव मुंडा एवं आरुषि सिंकू का सहनीय प्रदर्शन रहा।

समारोह में प्रधानाचार्य ने विद्यालय के विकास कार्यों की रुप रेखा प्रस्तुत की। सीजीएम कमल भास्कर ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना कर विद्यालय को हर संभव सहयोग देने का अश्वासन दिया। वही धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका नूतन सुण्डी ने किया।

कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा डॉ टीसी आनंद, डॉ बिप्लब दास, सीएमओ डॉ सीके मंडल, एस बनर्जी, आरके बंगा, केंद्रीय सुरक्षा बल के उप कमांडेड राकेश चंदन, गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं बच्चों के अभिभावकगण मौजूद थे।

 81 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *