दलित बस्ती में लोजपा नेता के खिलाफ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। बिहार प्रदेश (Bihar pradesh) और उसके बाहर भी जो हलचल लोजपा नेता चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस के दलगत वजूद से जुड़े निर्णय को लेकर शुरू हुई है उसकी एक धमक वैशाली जिले के हद में सदर प्रखंड क्षेत्र की पंचायत दयालपुर में भी 18 जून को सुनाई पड़ी।

इसके तहत दयालपुर स्थित दलित बस्ती वार्ड ग्यारह में लोजपा नेता पशुपति कुमार पारस के खिलाफ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करते हुए समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। सभी जुटे प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के हाजीपुर प्रखंड सह संयोजक ओम प्रकाश पासवान (Om Prakash pasvan) ने किया। मौके पर नन्हक पासवान, अवधेश पासवान, मनीष पासवान, हिलू पासवान के अलावा दर्जनाधिक युवाओं की भी मौजूदगी रही। सभी का कहना था कि वे उनके नेता चिराग पासवान को ही अपना समर्थन दे सकेंगे।

वह उनके चहेते अब दिवंगत हो चुके पूर्व लोजपा सुप्रीमों रामविलास पासवान के पुत्र हैं। साथ में उन्हें हमारी चिंता रहती है। उधर दलित बस्ती के कुछ सदस्यों का यह भी कहना है कि उन्हें पशुपति पारस की राजनीति रास नहीं आ रही। जन भावनाओं के खिलाफ वे जा रहे हैं। इसलिए उनका विरोध होगा। वहीं एबीवीपी के प्रखंड स्तरीय नेता ओम प्रकाश ने भी आक्रोशपूर्ण लहजे में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हर हाल में दलित समुदाय के उनसे जुड़े लोग चिराग पासवान के साथ ही सम्बन्ध को मजबूत करेंगे। ऐसा उन्हें भरोसा है।

 358 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *