अंगवाली मुखिया को पुत्र शोक, परिवार में मातम

मृतक बीएसएल में नियोजित, आलाधिकारियों की टीम पहुंची घर
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। बोकारो जिले (Bokaro district) के पेटरवार थाना (Petarvar police station) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत की तत्कालीन मुखिया प्रेमा देवी एवं कांग्रेस के पंचायत अध्यक्ष सह समाजसेवी गौरीनाथ कपरदार को आज एकलौते पुत्र अभिमन्यु कपरदार की आकश्मिक मौत हो गया। मौत की खबर सुनकर पूरा पंचायत शोकाकुल हो उठा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 मार्च को प्रातः तड़के से ही मृतक अभिमन्यु के आवास पर अंगवाली पंचायत के 13 वार्ड के कोने कोने से महिला, पुरूष, बुजुर्ग, युवक, युवतियां, बच्चे आदि सैंकड़ो की संख्या में आये और शव देखकर भीगी नेत्रों से लौट चले तो गये। मृतक के शोक में डूबे पिता गौरीनाथ कपरदार ने बताया कि बीते 15 मार्च की शाम नित्य की तरह वह बोकारो इस्पात संयंत्र(बीएसएल)के विक्री विभाग से कार्य संपन्न करके घर लौटा,तथा देर रात को भोजन करके अपने कमरे में सोने चला गया। रात्रि करीब ग्यारह बजे अभिमन्यु को हिचकी आई और ह्र्दयगति रुकने से उसकी मौत हो गई। यह सुन सभी ग्रामीण व देखने सुनने वाले आश्चर्यचकित भी हुए।
सूचना पाकर बीएसएल अधिकारियों की टीम एवं पेटरवार थाना प्रभारी पुनम कुजूर
यहां पहुंची और आपस मे मंत्रणा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मुखिया के आवास पहुंचकर सांत्वना देने वालों में गांव के हर तबके के प्रतिनिधि, पंसस दामोदर स्वरूप, रोजगार सेवक वीरेंद्र महतो, फुसरो के परवेज आलम, चलकरी के अकलेश्वर ठाकुर, चांदो के तत्तकालीन मुखिया राजेन्द्र नायक, पंसस कुलदीप सिंह, जनक प्रसाद भगत, झामुमो के अशोक मुर्मू, दिलीप मुर्मू, ललन सोनी सहित झुंझको, बेहरागोडा, खेढो, पिछरी, बालूबंकर, फुसरो,आदि के लोग पहुंचे थे। पोस्टमॉर्टम उपरांत देर शाम दामोदर नदी तट पर काफी संख्या में रहिवासियों की उपस्थिति में युवक का अंतिम संस्कार किया गया।

 481 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *