सिलवासा में आजादी का अमृत महोत्सव की धूम

हर घर तिरंगा फहराने को बेताब हैं नागरिक

हेमंत मिश्रा/दा.न.ह.। पूरा देश 75 वां आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसके तहत दादरा नगर हवेली और दमन एवं दीव प्रशासन भी आजादी का अमृत महोत्सव के साथ हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों में जुट गए हैं।

इसके लिए सिलवासा नगर परिषद के उपाध्यक्ष अजय भाई देसाई, मुख्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार पांडेय (Dr Manoj Kumar Pandey) और वॉर्ड नं. 5 के सभासद रजनी शेट्टी द्वारा प्रमुख स्थलों पर अभियान चलाया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दिव के प्रशासक प्रफुल पटेल के मार्गदर्शन में और सिलवासा नगरपालिका के अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान के दिशानिर्देशन में सभी सभासद, मुख्य अधिकारी और अन्य कर्मचारियों द्वारा घर घर जाकर रात्री चौपाल का आयोजन किया जा रहा है, और सभी नगरवासियों को अपने अपने घरों, दुकानों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) फहराने का आव्हान किया जा रहा है।

गौरतलब है कि इसके अंतर्गत दिनांक २ अगस्त को सिलवासा नगर परिषद के उपाध्यक्ष अजय भाई देसाई, मुख्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार पांडेय और वॉर्ड नं. 5 के सभासद रजनी शेट्टी द्वारा प्रमुख गार्डन और पार्क सिटी सोसाइटी में 75 वें आजादी के अमृत महोत्सव के साथ हर घर तिरंगा अभियान के लिए रात्री चौपाल का आयोजन किया।

जिसमें सिलवासा नगर परिषद द्वारा सभी रहिवासियों को 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की गई और साथ ही अपने सोसाइटी (Society) में देशभक्ति के गाने बजाने, आदि।

रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन, तीन रंगों यानि केसरिया, सफेद और हरे रंग के गुब्बारे फुलाने तथा देशभक्ति से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने का निवेदन भी किया गया। सभी सोसाइटी वासियों नें आजादी के अमृत महोत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का विश्वास दिलाया है।

 236 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *