नावाटांड में धूमधाम से मनाया गया अंबेडकर जयंती

प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh Block) के हद में बनासो के नावाटांड स्थित न्यू सामुदायिक भवन में बीते 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। जिसमे अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पण नमन कर बड़े धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विष्णुगढ़ प्रखंड एससी मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र राम ने कहा कि सामाज को मजबूत करना है तो शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करना होगा। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम हैं जिससे समाज और स्वयं विकसित होंगे।

मिलन क्लब के संस्थापक सुरेश राम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हमारे गांव में इस तरह का बाबा साहेब अंबेडकर का जन्मदिवस ही नहीं बल्कि उनके जितनी भी तरह का कार्यक्रम हो हम सभी लोग हर्षोउल्लास के साथ करना और उनकी लिखी हुई किताब को जानकारी रखना चाहिए।

कोई भी ऐसा काम हो अगर समाज जागरूकता के साथ मिलकर किया जाए तो समाज विकसित हो सकता है। उन्होंने कहा कि एकजुटता में ही बल है। आज भी ऐसे लोग हैं जो संविधान के बारे मे कुछ भी जानते ही नहीं।

उन्हें इतना भी पता नहीं कि हमारा सामाज ही नहीं बल्कि पूरे भारत में रहने वाले को हर नियम कानून के साथ चलने का अधिकार बाबा साहब का लिखे कानून संविधान से प्राप्त है। जिस महापुरुष को हम लोगो को इस तरह का कार्यक्रम बार-बार करना चाहिए। हमें अपने ऐसे महापुरुष को कभी नहीं भूलना चाहिए। हम लोग उनका कार्यक्रम करते रहेंगे, तो हम सभी को ऊर्जा मिलेगा। कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा।

मौके पर वार्ड सदस्य सोमर राम, जगरनाथ सिंह, बासुदेव राम, सुरेश राम (कंचननगर), ननकु करमाली, रवि कुमार रविदास, पप्पू कुमार, राकेश कुमार, राजेश कुमार, भुनेश्वर कुमार, रंजित कुमार, सावित्री देवी, रेखा कुमारी, सतीश राज, सुशीला देवी, धुरपतिया देवी, बसंती देवी, मनोज राम, राजेंद्र राम, अशोक राम, नीरज कुमार इत्यादि ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।

 170 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *