बोकारो थर्मल जुबली पार्क में मनाया गया अंबेडकर जयंती समारोह

शिक्षा ही आपकी भाग्य विधाता है, शिक्षित बनो और आगे बढ़ो-परियोजना प्रधान

राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) ईडीसीएल द्वारा बीते 14 अप्रैल की रात्रि बोकारो थर्मल स्थित जुबली पार्क में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर की 133वीं जयंती मनाई गई।

इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित तथा बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। कार्यक्रम में डीवीसी प्लस टू हाई स्कूल, मिडिल स्कूल व् केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई। वही छात्रों द्वारा बाबा साहेब की जीवनी पर सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। छात्र छात्राओं द्वारा चित्रांकन, क्विज तथा भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि डीवीसी बोकारो थर्मल के परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद ने कहा कि हमारे संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब ने विषम परिस्थितियों में भी संघर्ष कर अपनी एकाग्रता, सहनशक्ति को बनाकर आगे की ओर बढ़ते गए।

आज हमे एक कवि की वो पंक्ति याद आती है कि गिरे हुए को जिन्होंने स्वाभिमान सिखाया था, जिसने हम सबको तूफानों से टकराना सिखाया था, देश का वो था अनमोल दीपक जो बाबा साहब कहलाया था। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब बहुत संघर्ष करने के बाद इस मुकाम तक पहुंचे थे। उनकी दी हुई देश हित में प्रेरणा हमे बहुत कुछ सिखाती है। उन्होंने कहा कि मैं यही कहूंगा कि पढ़ो और आगे बढ़ो।

वही डीवीसी बीटीपीएस के उप महाप्रबंधक वी जी होलकर ने कहा कि बाबा साहेब शुरू से ही समाज में ऊंच नीच के भेद भाव को समाप्त कर एक समानांतर समाज जो समाज में एक सामान रह सके इसकी कल्पना की थी। उन्होंने कहा कि आज भी हमारे समाज में बहुत ऐसे हमारे भाई बंधु हैं जो ऊपेक्षित हैं। खासकर वो महिलाएं जो आज भी असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। कहा कि बाबा साहेब ने कहा था कि शिक्षित हो, संगठित हो और संघर्ष करो।

कार्यक्रम में सूर्य नारायण प्रसाद, सुदीप्ता भटाचार्य, विश्वमोहन गोस्वामी आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। वही कार्यक्रम में शामिल शिक्षक, शिक्षिका तथा छात्र छात्राओं के बीच पुरस्कार का भी वितरण मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा असैनिक विभाग के उप महा प्रबंधक बिश्वमोहन गोस्वामी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर ईडीसीएल के अध्यक्ष मनीष कुमार चौधरी, केरल टुडू, रमेश कुमार, आरती रानी, रामलाल पासवान, पीके बाला, मुखिया चंद्रदेव घासी, चंदना मिश्रा, सीमा देवी, हरदीप कुमार सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे। मंच संचालन अमित कुमार, नगमा बक्शी, प्रियांसु एवम अंशु कुमारी ने संयुक्त रूप से किया।

 112 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *