अभखमसं ने ठेका श्रमिकों के लिए की दस हजार पीएलआर की मांग

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (अभखमसं) ने केंद्रीय कोयला खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी को पत्र भेजकर कोयला उद्योग में कार्यरत ठेका कर्मियों को परफॉर्मेंस लिन्कड रिवार्ड (पीएलआर) के तहत न्यूनतम दस हजार रूपये भुगतान की मांग की है। उक्त जानकारी भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के संगठन मंत्री रामेश्वर कुमार मंडल ने 12 सितंबर की संध्या दी।

इस संबंध में मंडल ने बताया कि भामसं की औद्योगिक इकाई अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के केंद्रीय महामंत्री सुरेश घोरडे ने बीते 11 सितंबर को केंद्रीय कोयला खान एवं संसदीय कार्यमंत्री जोशी को पत्र भेजकर कोयला उद्योग में कार्यरत ठेका कर्मियों को पीएलआर के तहत न्यूनतम दस हजार रूपये देने की मांग की है।

उन्होंने बताया कि महामंत्री के पत्र के अनुसार बीते माह 22-23 अगस्त को छतीसगढ़ में स्थित साउथ इस्टर्न कोलफीड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के गेवरा में अभखमसं की 104वीं बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया। जिसमें कहा गया कि देश में बढ़ते कोयला उत्पादन लक्ष्य को पुरा करने में स्थायी श्रमिकों के साथ ठेका श्रमिकों का महत्वपूर्ण भूमिका रहता है। इसलिए उन्हें भी लाभांश मिलना चाहिए।

पत्र में उन्होंने बताया कि स्थायी श्रमिकों को हर वर्ष की तरह पीएलआर मिलने को लेकर आगामी 28 सितंबर को झारखंड की राजधानी रांची में बैठक आयोजित की गयी है, लेकिन कोयला उत्पादन में लगे ठेका श्रमिकों को भी दशहरा त्यौहार के पूर्व पीएलआर के तहत न्यूनतम दस हजार दिया जाना चाहिए।

मंडल ने कहा कि अभखमसं के महामंत्री ने पत्र की प्रति कोल मंत्रालय भारत सरकार के सचिव सहित सीआईएल चेयरमैन कोलकाता, संघ के कोयला उद्योग प्रभारी लक्ष्मी रेड्डी आदि को प्रेषित किया है।

 325 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *