एटक का सातवां ऑल इंडिया स्टील वर्कर्स फेडरेशन कान्फ्रेंस संपन्न

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। दुनियां के मजदूरों एक हो तथा लाल सलाम के नारों के साथ एटक का सातवां ऑल इंडिया स्टील वर्कर्स फेडरेशन कान्फ्रेंस 28 अप्रैल को संपन्न हो गया।

पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में किरीबुरु, मेघाहातुबुरु एवं बोलानी एटक यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में सामुदायिक भवन किरीबुरु में कार्यक्रम सम्पन्न हो गया। सम्मेलन में प्रतिनिधि सत्र का प्रारंभ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा एवं एटक का झंडोत्तोलन के साथ किया गया। राष्ट्रीय गीत तथा झंडा गीत के बाद आंदोलन में शहीद मजदूर साथियों को श्रद्धांजलि दी गई।

प्रतिनिधि सत्र का उद्घाटन एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉमरेड रमेंद्र कुमार ने किया। प्रतिनिधि सत्र के आरंभ में सम्मेलन में आए पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ देकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। किरीबुरु एटक यूनियन के महामंत्री जगमोहन समद ने स्वागत भाषण में किरीबुरू के इतिहास पर चर्चा करते हुए अतिथियों का स्वागत किया।

उन्होंने सेल मजदूरों के वेज रिवीजन, 39 माह का एरियर, ग्रेच्युटी जैसे लंबित मुद्दों पर चिंता व्यक्त करते हुए इस चुनौती का मुकाबला करने के लिए तैयार रहने की आवश्यकता पर बल दिया गया।

उन्होंने कहा कि प्लांट तथा माइंस के उत्पादन तथा उत्पादकता से जुड़े ठेका मजदूरों की हालत जर्जर है। जिन्हें न्यूनतम वेतन नहीं मिल रहा है। मिनिमम वेज मांगने पर गेट पास छीन लिया जाता है। इस पर लड़ाई जमकर लड़ने की घोषणा की गई।

इस दौरान 51 सदस्यीय कार्यकारिणी चुनी गई। जिसमें रमेंद्र कुमार को अध्यक्ष, विद्यासागर गिरी, के एस राव, बी एन सिंह, राजेंद्र बेहरा, रमेश सेठी, नवीन मुखर्जी, तरुण दास, कमलजीत मान को उपाध्यक्ष बनाया गया, जबकि डी आदि नारायण महामंत्री तथा रामाश्रय प्रताप सिंह अवर महामंत्री चुने गए।

उत्पल कुमार सिन्हा, विनोद कुमार सोनी, सत्येंद्र कुमार, बृजेश कुमार, शंभू चरण प्रमाणिक, रामा कृष्णा, जगमोहन समद, गुंजन कुमार, एसके सिंह सचिव चुने गए। अबू नसर को ऑल इंडिया स्टील वर्कर्स फेडरेशन का कोषाध्यक्ष चुना गया।

 183 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *