शोषण अत्याचार के खिलाफ किया जायेगा आंदोलन-विजय शंकर नायक

एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। सिल्ली विधायक सुदेश महतो को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए। उनके विधान सभा क्षेत्र में दलित समाज का शोषण चरम सीमा पर है। छुआछूत, भेदभाव सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में परंपरा बनता जा रहा है। इसका हम विरोध करते हैं। आने वाले दिनों में जल्द ही सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में दलितों के ऊपर हो रहे जुल्म, शोषण, छुआछूत, भेदभाव के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।

उपरोक्त बातें 2 जून को झारखंड बचाओ मोर्चा के केंद्रीय संयोजक सह आदिवासी मूलवासी जन अधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष पूर्व विधायक प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने आक्रोश पुर्ण शब्दों में कही।

नायक ने कहा कि शर्म का विषय है कि आजाद भारत के मौजूदा दौर में भी आजादी के 75 साल बाद अमृत काल में भी सिल्ली प्रखंड के बड़ा चांगडू पंचायत के अङाल नवाडीह गांव में ऊंची जाति के रहिवासियों द्वारा दलित समाज के रहिवासियों को कुआं से पानी नहीं दिया जाना यह बताता है कि आज भी दलित समाज के साथ तथाकथित ऊंची जाति द्वारा छुआछूत, भेदभाव एवं शोषण जारी है।

नायक ने कहा कि जल्द ही झारखंड बचाओ मोर्चा एवं आदिवासी मूलवासी जन अधिकार मंच द्वारा सभी दलितों को
गोलबंद कर ऊंची जातियों के द्वारा शोषण, अत्याचार, छुआछूत, भेदभाव के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सिल्ली विधानसभा क्षेत्र दलित उत्पीड़न, अत्याचार, मंदिर में नहीं घुसने देने एवं छुआछूत, भेदभाव करने का हब बनता जा रहा है। वहां के विधायक सुदेश महतो ने कभी भी दलित बाहुल क्षेत्र के गांव, मोहल्ला, पंचायतो का समग्र विकास करने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं किया है।

जिसके कारण आज दलित समाज के रहिवासियों को दाढ़ी से पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा हैं। उन्हें ऊंची जातियों से एक बाल्टी पानी के लिए हर दिन बुरा भला सुनना पड़ता है।

नायक ने कहा कि दलित समाज के बुनियादी समस्याओं से ना तो सरकारी अफसरों को कोई लेना-देना है और ना ही वहां के मुखिया को। दलित समाज ने कई बार नेताओं व मुखिया, विधायकों से अपनी समस्या बताई, लेकिन किसी ने स्थाई समाधान नहीं निकाला।

जिसके कारण पीने के पानी के लिए ऊंची जाति से गाली सुनने के बाद पानी पीने को विवश है। यह दु:ख का विषय है कि इतने वर्षों के बाद भी दलित समाज का विकास नहीं होना। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक सुदेश महतो के द्वारा इन वर्गो के विकास की दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं करना यह संकेत देता है कि आज भी भारत देश में दलितों की स्थिति सोचनीय है।

नायक ने कहा कि सिल्ली के प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष लकड़ा इस समस्या को गंभीरतापूर्वक ले और जल्द से जल्द दलित समाज के लिए प्रखंड में हर एक दलित बस्तियों में नल जल योजना के तहत इन प्रभावित घरों में पीने का पानी की व्यवस्था एवं इन वर्ग के रहिवासियों को बुनियादी व्यवस्था देने का काम करें, नहीं तो सिल्ली प्रखंड में हम ताला बंद करने का काम करेंगे।

 109 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *