विधुत संकट के खिलाफ माले ने जुलूस निकालकर पूतला फूंका

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। विधुत संकट से गुस्साये ताजपुर वासियों ने भाकपा माले के बैनर तले 6 सितंबर को स्थानीय गांधी चौक के पास जुलूस निकालकर विधुत विभाग का पूतला दहन किया।

भीषण विधुत संकट से परेशान बड़ी संख्या में स्थानीय रहिवासियों ने गांधी चौक पर ईकट्ठा होकर भाकपा माले के बैनर तले जुलूस निकाला। आंदोलनकारी हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखे कार्ड बोर्ड लेकर विभाग की मनमानी के खिलाफ जुलूस निकालकर बाजार क्षेत्र के गांधी चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।

सभा को भाकपा माले नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, आसिफ होदा, मो. एजाज़, शंकर महतो, राजदेव प्रसाद सिंह, मो. कयूम आदि ने संबोधित किया।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि समस्तीपुर जिला के कई प्रखंडों में विभाग ने कंपनी के माध्यम से तार, पोल, ट्रांसफार्मर लगाने का काम पूरा किया, लेकिन ताजपुर में कार्यरत कंपनी पैसा उठाकर फरार हो गया।

अभी माले के पहल पर जेई ने मोतीपुर, चकमोतीपुर आदि जगहों पर ठेकेदार को भेजकर किसानों के लिए तार, पोल, ट्रांसफार्मर लगाने के लिए सर्वेक्षण कराया है। इसके अनुसार एक सप्ताह के अंदर कार्य होना था। बावजूद इसके करीब महीना बीतने को है, काम होने का आसार दिखाई नहीं पड़ रहा है।

माले नेता सिंह ने कहा कि छोटी- छोटी गड़बड़ी के कारण ताजपुर में विधुत बाधित रहता है। सहायक अभियंता (जेई) उपरी अधिकारी से मांग करने से बचते रहते हैं। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के पास ट्रांसफार्मर तो छोड़िये तार, पोल, एवी स्वीच, हैंडल, अर्थिंग वायर तक उपलब्ध नहीं है। फतेहपुर से योगियामठ तक 11 हजार वोल्टेज के तार में दर्जनों जगह पर जोड़ है। तार गलकर गिरने से हमेशा विधुत बाधित रहता है, लेकिन विभाग तार बदलने की जहमत नहीं उठा रही है।

माले नेता सिंह ने कहा कि चकमोतीपुर में बैधनाथ सहनी, ननकी दास, जयनारायण दास आदि के छत में सटकर 440 वोल्टेज का नंगा तार गुजर रहा है। कई बार जान- माल की हानि हो चुकी है लेकिन विभाग आश्वासन के बाद इंसुलेटेड वायर नहीं लगा रहा है। गांधी चौक समेत कई ट्रांसफार्मर का बुश जला हुआ है।

कहीं एवी स्वीच, कहीं हैंडल खराब है तो कहीं ट्रांसफार्मर ही ओभर लोडेड है। विभाग में मिस्त्री, मानव बल आदि की कमी भी है। माले नेता ने तमाम त्रुटि दूर कर प्रतिदिन कम से कम 22 घंटे निर्बाध विधुत आपूर्ति करने अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
सभा के अंत में कार्यकर्ताओं ने विधुत विभाग का पूतला फूंककर विरोध जताया।

 124 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *