देश में फिर कैश संकट, ATMs हुए खाली

साभार/ नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में अचानक एक बार फिर कैश संकट पैदा हो गया है। पूर्वोत्तर के राज्यों में लोग एटीएम में कैश की कमी का सामना कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ज्यादातर ATMs खाली हो गए हैं। बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि गुवाहाटी में रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा कैश की आपूर्ति में देरी से ज्यादातर ATMs में नोट संकट पैदा हुआ है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी देश के कई राज्यों में ATMs खाली हो गए थे।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल मैनेजर दीपक चौधरी ने कहा, ‘हमें ऐपरेटस को सुचारू रूप से चलाने के लिए ATMs में फ्रेश नोट्स डालने चाहिए। फिलहाल, बैंक के पास पुराने नोट्स हैं और हमने गुवाहाटी में RBI से कहा है कि वह अलग-अलग मूल्य के फ्रेश नोट तत्काल भेजें।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि अगले हफ्ते के मध्य तक स्थिति सामान्य हो जाएगी। यह अस्थायी हालात है।’

किन राज्यों में है परेशानी?
अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मेघालय और मिजोरम में इस महीने के पहले हफ्ते में ही ATMs खाली होने से कैश संकट पैदा हो गया है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है और उनमें इस बात को लेकर काफी गुस्सा भी है। ईटानगर में एक SBI अधिकारी ने कहा कि कैश संकट को दूर करने के लिए बैंक को आंतरिक व्यवस्था करनी पड़ी और ग्रामीण शाखाओं से शहरी शाखाओं में पैसे भेजे गए।

क्यों पैदा हुए ऐसे हालात?
दीमापुर SBI के असिस्टेंट जनलर मैनेजर देबज्योति दत्त ने कहा कि RBI की ओर से नोटों की आपूर्ति कम किए जाने से ऐसे हालात बने और लोगों को परेशानी हो रही है। दत्त ने कहा, ‘RBI नगालैंड के लिए जल्द ही कैश भेजेगा और ATMs में बहुत जल्द कैश डाले जाएंगे। हालांकि बैंक शाखाओं में अभी कैश मौजूद है, जिससे रोजाना के लेनदेन हो रहे हैं।’

RBI के इस सिस्टम से हुई समस्या?
इंफाल में एक बैंक के अधिकारी ने कहा कि यहां कैश संकट पैदा हुआ क्योंकि ATMs से ज्यादा पैसे निकाल लिए गए। UBI के एक अधिकारी ने कहा कि कमर्शल बैंकों को कैश की आपूर्ति के लिए RBI द्वारा वितरण प्रणाली की शुरुआत करने के कारण यह समस्या पैदा हुई है। अधिकारी ने आगे कहा, ‘RBI पूर्वोत्तर भारत में कमर्शल बैंकों को समानुपातिक आधार पर कैश की आपूर्ति कर रहा है। इसका मतलब यह है कि राज्य में कुल बैंक खाताधारकों और क्षेत्र में बैंक की कुल शाखाओं के अनुपात के हिसाब से कैश भेजा जा रहा है।’

अफवाह फैली तो लोग ATMs को दौड़े
बैंक के अधिकारियों ने सार्वजिनक रूप से ATMs में कैश संकट की बात कही है, ऐसे में अफवाहों के कारण लोग ATMs पहुंच रहे हैं और तेजी से पैसे निकाल रहे हैं।

 236 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *