तैयार विधुत अधिकारी आखिर किसके मनाही से डेमो से मुकर गये-सुरेन्द्र

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। प्रीपेड मीटर (Prepaid Meter) तेज चलने की आशंका को दूर करने को तैयार विधुत अधिकारी आखिर किसके मनाही से तय वक्त पर डेमो करने से इनकार कर गये।

आज यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है। सर्वत्र इसकी चर्चा है। इससे आक्रोशित विधुत सुधार संघर्ष समिति के बड़ी संख्या में सर्वदलीय कार्यकर्ता आगामी 22 नवंबर को 11 बजे से शहर के चीनी मिल चौक से जुलूस निकालकर एक बार फिर विधुत भवन का घेराव कर प्रीपेड मीटर का सार्वजनिक डेमो कराने की मांग करेगी।

इस आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले (Bhakpa Male) समस्तीपुर जिला (Samastipur pur) स्थाई समिति सदस्य सह संघर्ष समिति के संयोजक सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने 18 नवंबर को कहा कि मीटर तेज चलने की शिकायत के मद्देनजर जारी आंदोलन के दौरान विधुत अधिकारियों से वार्ता के बाद समिति को एक पत्र देकर डेमो के लिए विधुत अधिकारी तैयार हुए।

बीते माह 23 से 25 अक्टूबर एवं पुनः इस माह 16 नवंबर को शहर के करीब तीन दर्जन मीटर का चार स्तरीय सार्वजनिक डेमो करने पर सहमति बनी।

उन्होंने कहा कि इसे लेकर बीते 16 अक्टूबर को दिन भर दर्जन भर सर्वदलीय कार्यकर्ता तय डेमो स्थान विवेक-विहार मुहल्ला में बैठकर अधिकारियों का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई अधिकारी नहीं आये, जबकि उपभोक्ता के नामों की सूची व पता 15 नवंबर को भी स्मारित कराते हुए अधीक्षण अभियंता को दिया गया था।

माले नेता कॉ सिंह ने कहा कि इससे पहले 2015 में अधीक्षण अभियंता पुरूषोत्तम प्रसाद ने अपनी उपस्थिति में इलेक्ट्रॉनिक मीटर डेमो कराया था। एक हजार वाट एक घंटा ईस्तेमाल करने पर एक के जगह तीन यूनिट बिजली खर्च मीटर बताया था।

इससे पूरे जिले में हाहाकार मच गया था। हलाकि तब भी विभाग सिर्फ अंशु टीजीएल मीटर को प्रतिबंधित कर काली सूची में डाल दिया था। तब सभी उपभोक्ताओं के घर से अंशु टीजीएल मीटर युद्ध स्तर पर हटाया गया था।

उन्होंने कहा कि डेमो से भाग रहे अधिकारियों ने साबित कर दिया है कि प्रीपेड मीटर तेज सेट के साथ इसमें अन्य कई गड़बड़ी है। इसकी शिकायत भी विभाग में रोज उपभोक्ता कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि डेमो हमारा अधिकार है और हम इसे कराकर रहेंगे। इसके लिए समस्तीपुर की सड़क से लेकर विधानसभा के अंदर भी मांग उठेगी। माले नेता से सभी संगठनों एवं दलों से जिलेवासी की इस लड़ाई में सहयोग की मांग की है।

 156 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *