डुमरी उपचुनाव बाद प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद

चुनाव में 64.84 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग

मतदाताओं में बारिश के बाद भी गजब का दिखा उत्साह, बंपर मतदान

एस. पी. सक्सेना/गिरिडीह (झारखंड)। डुमरी विधानसभा उप चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी के बीच 5 सितंबर को चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। चुनाव के दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। रिमझिम बारिश के बीच मतदाताओं में गजब का उत्साह दिखा। कहीं भारी तो कहीं औसत मतदान हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डुमरी विधानसभा उपचुनाव में संपन्न मतदान के दौरान लगभग सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता जागरूक दिखे। बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड ऊपर घाट, पीलपीलो स्थित विद्यालय परिसर मतदान केंद्र में बारिश की वजह से दोपहर एक बजे तक मतदाताओं का रुझान मतदान के प्रति कम दिखा।

वही दोपहर बाद मतदान में यहां तेजी देखा गया। बरकाड़ीह बूथ क्रमांक 229 मतदान केंद्र में मतदाताओं की भारी भीड़ रिमझिम बारिश के बीच कतारबद्ध दिखा। वही पलामू स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय मतदान केंद्र क्रमांक 231 एवं 232 में मतदाता बड़े पैमाने पर कतारबद्ध होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे थे।

इस दौरान यहां झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी पहुंचकर मतदाताओं का आभार जताया। धधकीबेड़ा स्थित राजकीय कृत प्राथमिक विद्यालय के बूथ क्रमांक 278 में पुरुष एवं महिला मतदाता छाता लेकर बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पर कतारबद्ध होकर मतदान करने में लगे थे।

यहां मतदाताओं में गजब का जोश देखा जा रहा था। राजकीय कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय चपरी स्थित बूथ क्रमांक 318 एवं 319 में भी मतदाताओं की भारी भीड़ देखी गई। यहां तैनात सुरक्षा कर्मी व्यवस्था से नाराज दिखे।

जानकारी के अनुसार फुसरो डुमरी पथ पर नावाडीह प्रखंड से दो किमी दूर भलमारा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बुथ क्रमांक 276 एवं 277 में औसतन मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मध्य विद्यालय नावाडीह स्थित बूथ क्रमांक 269, 270 एवं 271 में औसत से अधिक मतदान पड़ा। उत्क्रमित उच्च विद्यालय सुरही के बुथ क्रमांक 256 में दोपहर तक 50 से अधिक मतदान हो चुका था। यहां बोकारो जिला प्रशासन द्वारा मेडिकल टीम की तैनाती मतदाताओं में कौतूहल पैदा कर रहा था।

इसी क्रम में गिरिडीह जिला के हद में डुमरी प्रखंड के असुरबांध स्थित उत्क्रमित प्लस टू आदर्श उच्च विद्यालय के बूथ क्रमांक 182 एवं 183 में मतदाताओं ने जमकर मतदान किया, जबकि उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोरदाग के बूथ संख्या 180 एवं 181 में मतदान केंद्र पर स्थानीय मुखिया दिलीप कुमार तथा समाजसेवी काशी साव द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करते देखा गया। जिसके कारण उक्त मतदान केंद्र पर मतदाताओं द्वारा औसत से कहीं अधिक मतदान किया जा सका।

इसी प्रकार गिरिडीह जिला के हद में रोशना टुंडा, इसरी बाजार, खाकी, कुलगो, टुंगरी, बोकारो जिला के हद में चिरूडीह, बिरनी, तेलो, मुंगो, रंगामाटी, गुजंरडीह, तारानारी, कंजकिरो, पेंक, नारायणपुर, हरलाडीह, काछो सहित दर्जनों मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और अपने पसंदीदा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया।

मतदान के दौरान प्रशासनिक महाकमा सक्रिय दिखी। जगह-जगह बूथों, चौक-चौराहों,जंगल मार्गो तथा फुसरो डुमरी मुख्य मार्ग पर पुलिस बल सतर्क दिखी, जिसके कारण आसामाजिक तत्व अपने कुत्सित मकसद में कामयाब नहीं हो सके।

अब देखना यह है कि चुनाव बाद कौन प्रत्याशी मैदान में बाजी मारता है और कौन पिछड़ता है। हालांकि, डुमरी विधानसभा उपचुनाव में कई प्रत्याशी अपने भाग्य आजमाने को लेकर चुनाव मैदान में अंत तक डटे थे। बावजूद इसके इस उपचुनाव में मुख्य मुकाबला झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी तथा आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी के बीच सीधी टक्कर मतदान के दौरान दिखा। यह तो अब आगामी 8 सितंबर को चुनाव परिणाम बताएगा कि ऊंट किस करवट बैठता है।

 166 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *