प्रशासन जनता और सरकार के बीच की कड़ी-डीटीओ

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। सरकार और जनता के बीच प्रशासन (Administration) कड़ी का काम करता है। आम जन को अपनी आवाज शासन तक पहुंचाने के लिए प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए। इसी में लोकतात्रिक प्रणाली की सुदृढ़ता निहित है।

उक्त बातें जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) संजीव कुमार (DTO Sanjeev Kumar) ने कहीं। वे 18 नवंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो पश्चिमी पंचायत में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि एक छत के नीचे तत्परता से विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए जगह-जगह आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इससे जहां जरूरतमंद लोगों के बगैर समय बर्बाद किए कार्य पूरे होते है, वहीं प्रशासनिक कार्यो को गति मिलती है।

इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अधिकारियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनों को देने एवं उन्हें योजना का लाभ दिलाने की बात कही। आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जिले भर में सैकड़ों मामलों का आन स्पाट निष्पादन किया गया, जबकि सैकड़ों आवेदनों को प्राप्त किया गया।

ज्ञात हो कि आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन चास प्रखंड के गोड़ाबाली उत्तरी पंचायत, चंदनकियारी प्रखंड के बोगुला पंचायत, गोमियां प्रखंड के चतरोचट्टी पंचायत, बेरमो प्रखंड के गोविंदपुर बी पंचायत, नावाडीह प्रखंड के भेंडरा पंचायत, चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो पश्चिमी पंचायत, पेटरवार प्रखंड के तेनुघाट पंचायत, चास नगर निगम के वार्ड संख्या एक, नगर परिषद फुसरो के वार्ड संख्या एक में आयोजित किया गया।

जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न पंचायतों में आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सभी विभागों जेएसएलपीएस, मनरेगा, खाद्य आपूर्ति, सेवा की गरांटी, सामाजिक सुरक्षा, पेयजल एवं स्वच्छता, कृषि, गव्य एवं पशुपालन आदि द्वारा स्टाल लगाकर सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की पर्चा वितरण कर लोगों को जानकारी दी गई।

उल्लेखनीय हो कि, जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां जिला स्तरीय पदाधिकारियों के अलावा संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारियों की अगुवाई में आन स्पाट दर्जनों मामलों का निष्पादन कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अनुसार आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन आगामी 20 नवंबर को चास प्रखंड के गोड़ाबाली दक्षिणी पंचायत, चंदनकियारी प्रखंड के सहारजोरी पंचायत,आदि।

गोमियां प्रखंड के बड़की चिदरी पंचायत, बेरमो प्रखंड के गोविंदपुर सी पंचायत, नावाडीह प्रखंड के बाराडीह पंचायत, चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो मध्य पंचायत, पेटरवार प्रखंड के घरवाटांड़ पंचायत, चास नगर निगम के वार्ड संख्या दो, नगर परिषद फुसरो के वार्ड संख्या दो में आयोजित किया जाएगा।

 192 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *