अनुश्रवण की बैठक बुलाकर पात्र-अपात्र कार्डधारी को चिन्हित करे प्रशासन-सुरेंद्र

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के गरीबों का बड़ी संख्या में राशन कार्ड रद्द करने समेत जिले में करीब ढ़ाई लाख राशन कार्ड रद्द किये जाने को भाकपा माले ने गंभीरता से लिया है।

इस मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने 28 मई को कहा कि पंचायत स्तर पर अनुश्रवण समिति की बैठक कर पात्र- अपात्र राशन कार्ड को चिंहित किया जाना चाहिए।

उन्होंने बताया कि इस मांग को लेकर भाकपा माले ने 28 मई से जन अभियान शुरू किया है। इसे बारिकी से जांच- पड़ताल कर रद्द राशन कार्ड पुनः बहाल करने एवं बगैर जांच के राशन कार्ड रद्द करने पर रोक लगाने की मांग को लेकर भाकपा माले के बैनर तले आगामी एक जून से अंचल एवं प्रखंड कार्यालय पर घेरा डालो- डेरा डालो आंदोलन को बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल बनाने की अपील राशन कार्ड धारियों से की है।

माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने 28 मई को प्रखंड के मानपुरा पंचायत में राशन कार्ड उपभोक्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता मो. अफरोज एवं पर्यवेक्षण माले ल्र्कि कमिटी सदस्य प्रभात रंजन गुप्ता ने की। मौके पर वार्ड सदस्य फारूख, इशरत परवीन, अजीबुन निशा, ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह आदि मौजूद थे।

मौके पर माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र ने मानपूरा वार्ड नंबर-5 का उदाहरण देते हुए कहा कि वार्ड में कुल 107 कार्ड धारक हैं। इसमें से 40 कार्ड रद्द कर दिया गया है। मजे की बात है कि पूरे मनपूरा पंचायत में 192 कार्ड रद्द किया गया है। इसमें क्रमांक-1807 से 1999 तक लगातार 192 कार्ड रद्द कर दिया गया है। माले नेता ने सवालिया लिहजे में पूछा कि लगातार रद्द 192 कार्ड में एक भी गरीब नहीं थे, जिनका कार्ड बचाया जा सकता था।

उन्होंने आरोप लगाया कि धरातल पर जांच- पड़ताल किये बगैर ए सी चैंबर में बैठकर कार्ड रद्द कर दिया गया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। माले नेता ने गाँव- पंचायत में सरकारी अधिकारियों एवं कर्मियों समेत अनुश्रवण समिति की बैठक कर गहन जांच- पड़ताल कर राशन कार्ड के पात्र एवं अपात्र चिंहित करने की मांग की है।

इसे लेकर 30 मई को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन करने एवं 1 जून से ताजपुर अंचल एवं प्रखंड कार्यालय पर घेरा डालो- डेरा डालो आंदोलन चलाने की घोषणा की है।

 428 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *