प्रशासन ने किया जय माता दी मार्बल्स दुकान को सील

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomian) मोड़ स्थित जय माता दी मार्बल्स दुकान (Jay Mata Di Marble’s Shop) को कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन के आरोप में प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया। इस बावत गोमियां के सीआई सुरेश बरनवाल (Suresh Barnval) ने कहा कि सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें।
जानकारी के अनुसार गोमियां मोड़ स्थित जय माता दी मार्बल्स दुकान के मालिक के द्वारा सरकार के जारी गाइडलाइन का माखौल उड़ाते देखा गया। दुकान के मालिक 29 अप्रैल शाम के वक्त अपने दुकान से मुर्गियों का दाना सप्लाई करते हुए पाया गया। गोमियां थाना के पीएसआई पुनित उरांव , महावीर पंडित अपने दल बल के साथ गस्ती पर थे। गश्ती दल ने पाया कि गोमियां मोड़ से कुछ ही दूरी पर जय माता दी मार्बल दुकान से तीन व्यक्ति अपने मोटरसाइकिल में मुर्गियों के लिए दाना खरीद कर जा रहे थे।
गोमियां पुलिस के गश्ती दल ने सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को उल्लंघन करते हुए उस दुकानदार को पाया। पुलिस ने इसकी सूचना सीआई सुरेश बरनवाल को दी। मौके पर सीआई उक्त दुकानदार से बात करनी चाही मगर वह अपने घर में बनी दुकान से बाहर नहीं निकला। स्थिति को देखते हुए दुकान को सील कर दिया गया। इस मौके पर सीआई सुरेश बरनवाल ने व्यवसायियों से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें। इस वैश्विक महामारी में सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।

 599 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *