जलस्तर बढ़ने से प्रशासन ने तेनुघाट डैम का दो गेट खोला

प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिले (Bokaro District) में लगातार हो रही बारिश के वजह से तेनुघाट डैम का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन द्वारा 16 जून को डैम का दो फाटक अंडर सुलिस गेट खोला गया। डैम का दो गेट खुलने से उक्त डैम से लगभग 3500 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है।
उक्त जानकारी नोडल पदाधिकारी बाढ़ नियंत्रण कोषांग तेनुघाट बांध प्रमंडल पंकज कुमार ने दिया। उन्होंने बताया कि लगातार हो रही बारिश से तेनुघाट डैम का जलस्तर बढ़ गया है, जिसको लेकर डैम का पहले से ही एक गेट खुला हुआ था। आज एक गेट खोले जाने के बाद दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि नदी के किनारे रहने वाले लोगों को नदी के अंदर आने के लिए मना किया गया है, जिससे वह नदी के जल प्रवाह की चपेट में आ सकते हैं। साथ ही बताया कि तेनुघाट डैम में पानी रखने की अधिकतम क्षमता 852 फीट है, जबकि वर्तमान समय में तेनुघाट डैम में 844.35 फीट पानी है।

 374 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *