लाईसेंस न लेने वाले तम्बाकू विक्रेता के विरुद्ध होगी कार्रवाई-अपर नगर आयुक्त

दुकानदार तम्बाकू उत्पाद के साथ नही बेच सकेंगे टॉफी,कैन्डी,चिप्स,बिस्कुट, पेय पदार्थ-अपर नगर आयुक्त
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत लाईसेंस लेने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन चास नगर निगम के सभागार में 14 दिसंबर को अपर नगर आयुक्त शशिप्रकाश झा (Commissioner Sashi prakash jha) की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में चेम्बर आफ कामर्स व प्राधिकृत पदाधिकारियों के साथ आयोजित किया गया।
बैठक मे उपस्थित आगंतुकों को अपर नगर आयुक्त शशिप्रकाश झा ने बताया कि चास नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत तम्बाकू बिक्री हेतु जारी किए गए लाईसेंस या अनुज्ञप्तिधारी ही तम्बाकू बिक्री कर सकता है। उन्होंने बताया कि दुकानदार तम्बाकू उत्पाद के साथ अब नही बेच सकेंगे टॉफी, कैन्डी, चिप्स, बिस्कुट, पेय पदार्थ इत्यादि नही बेच सकेंगे। उन्होंने बताया कि अवय्सकों एवं किशोरों को तम्बाकू से दूर रखने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का किशोर न्याय (बाल देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015 के अनुसार 18 साल से कम उम्र के बच्चे को किसी प्रकार का मादक / नशीला पदार्थ, तम्बाकू उत्पाद बेचने पर 7 साल की कैद एवं एक लाख रुपये तक के जुर्माना का प्रावधान है।
सीडस संस्थान के रिम्पल ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़े के अनुसार भारत में प्रतिवर्ष लगभग 12 लाख लोगों कि मृत्यु तम्बाकू जनित रोगों जैसे कैंसर, स्ट्रॉक तथा हृदय रोग आदि से होती है। झारखंड में 50.1 प्रतिशत लोग (63.6 प्रतिशत पुरूष तथा 35.9 प्रतिशत महिलाएँ) किसी न किसी रूप में तंबाकू का इस्तेमाल करते है। धूम्रपान एवं तंबाकू सेवन से मानव स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पडता है, जो कैंसर तथा अन्य कई गंभीर बीमारियों का प्रमुख कारण है। इससे असमय लोग मृत्यु/अपंगता के शिकार हो जाते है। राज्य में हर वर्ष लगातार कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। तम्बाकू सेवन से सिर, गर्दन, गले और फेंफड़े के कैंसर के मामले सर्वाधिक हैं। 90 प्रतिशत ओरल कैंसर तम्बाकू के प्रयोग से होते हैं। जनमानस द्वारा तम्बाकू के उपयोग को सीमित करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा तम्बाकू उपयोग को नियंन्त्रित कर इससे होने वाली बीमारियों से जनमानस को बचाने के उद्देश्य से सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम (कोटपा-2003) लागू किया गया है। सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा, 2003) के माध्यम से अवयस्को, कम उम्र के युवाओं एवं जन समूह द्वारा तम्बाकू उत्पाद के उपयोग को रोकने, तम्बाकू की हानिकारक लत से बचाने तथा तम्बाकू उत्पादों के प्रचार-प्रसार पर प्रतिबंध लगाना है।
अवयस्कों एवं कम उम्र के बच्चों को तम्बाकू उत्पादों की उपलब्धता पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के पत्र संख्या D.O. No. P-16012/14/2017-TC दिनांक 21 सितम्बर 2017 के माध्यम से सूचित किया गया है, कि तम्बाकू उत्पाद का विक्रय करने वाले दुकानों पर टॉफी, कैन्डी, चिप्स, बिस्कुट, पेय पदार्थ इत्यादि की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाया जाना है। साथ हीं तम्बाकू उत्पादों के व्यापारियों /दुकानदारों को नगर निगम या स्थानीय निकायों से लाइसेंस/अनुज्ञप्ति /अनुमति प्राप्त कर इसका विक्रय करने का सुझाव दिया है।
जिला परामर्शी मो. असलम द्वारा बताया गया कि झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 के धारा 455 के अनुसूचि 13 एवं 187 के अनुसार स्वास्थ्य के लिए खतरनाक किसी भी तरह का तम्बाकू उत्पाद एवं इसके हानिकारक प्रवृति के मद्देनज़र किसी भी परिसर में सभी तरह के तम्बाकू उत्पाद (सिगार, सिगरेट, बीड़ी, नसवार सहित) का विपणन, भण्डारण, पैकिंग, प्रसंस्करण, सफाई, विर्निमाण (किसी भी विधि द्वारा) बिना लाइसेंस/अनुज्ञप्ति अथवा अनुमति के नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनहित में किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पाद का विपनण, भण्डारण, पैकिंग, प्रसंस्करण, सफाई, विर्निमाण (किसी भी विधि द्वारा) बोकारो नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत बिना लाइसेंस/ अनुज्ञप्ति अथवा अनुमति प्रतिबन्धित है। साथ ही लाइसेंस/ अनुज्ञप्ति धारक तम्बाकू विक्रेता झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 का सख्ती से अनुपालन करते हुए सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम, (कोटपा) 2003, खाध संरक्षण अधिनियम 2006 एवं बाल विकास मंत्रालय का किशोर न्याय (बाल देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015 का उल्लंघन नहीं करेंगे तथा तम्बाकू उत्पाद की दुकानों पर टॉफी, कैन्डी, चिप्स, बिस्कुट, पेय पदार्थ इत्यादि की बिक्री नहीं करेंगे। एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान नोडल पदाधिकारी एनटीसीपी बोकारो डॉ एनपी सिंह, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अपूर्वा मिंज, ड्रग्स इन्सपेक्टर विकास, सीडस रिम्पल, जिला परामर्शी मो. असलम व सज्जाद आलम आदि उपस्थित थे।

 242 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *