अपर नगर आयुक्त ने की आश्रय गृह प्रबंधन समिति की बैठक

अपर नगर आयुक्त ने आश्रय गृहो में उज्जवला योजना के तहत गैस चूल्हा के साथ सिलेंडर उपलब्ध कराने का डीएसओ से किया अनुरोध
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। आश्रय गृह प्रबंधन समिति की बैठक 2 मार्च को बोकारो (Bokaro) के अपर नगर आयुक्त शशिप्रकाश झा (Shashi prakash jha) की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित किया गया। उक्त बैठक में दोनों आश्रय गृह का प्रचार-प्रसार के लिए विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये पोस्टर व पम्पलेट को पुलिस स्टेशन, बैंक, हॉस्पिटल, प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, सभी मुख्य चौक-चौराहो आदि स्थानों पर सूचना प्रकाशित कराने का निर्णय लिया गया।
आयोजित बैठक में अपर नगर आयुक्त झा ने थर्ड पार्टी सर्वे के द्वारा सर्वेक्षित 45 आश्रय विहीन लोगों को रेस्क्यू करके आश्रय गृह में लाने के लिए संबंधित दोनो एजेंसी को निर्देश दिया। उन्होंने महिला आश्रय गृह में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाने के लिए निर्णय लिया, जिसमें सहयोगिनी के निदेशक को यथाशीघ्र उक्त मशीन लगाने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर नगर आयुक्त शशिप्रकाश झा ने दोनों आश्रय गृहो में उज्जवला योजना के तहत गैस चूल्हा के साथ सिलेंडर उपलब्ध कराने का अनुरोध जिला आपूर्ति पदाधिकारी से किया। उन्होंने थाना प्रभारी चास द्वारा महिला थाना को भी इस बैठक में शामिल करने को कहा ताकि किसी महिला की समस्या का त्वरित निष्पादन किया जा सके। बैठक के दौरान चास थाना प्रभारी, एसएस कॉलेज के प्रतिनिधि, चास सहयोगिनी के निदेशक, चास एनएसएस के को-ऑडिनेटर, दोनों आश्रय गृह के केयर टेकर, नगर मिशन प्रबंधक सती प्रशांत कुमार, सुषमा वाला उरॉव सहित अन्य उपस्थित थे।

 221 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *