सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई-उपायुक्त

उपायुक्त ने जल जीवन मिशन के तहत भू-हस्तांतरण मामलों को गति देने का दिया निर्देश

एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त (Deoghar District Deputy Commissioner) मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में 24 सितंबर को समाहरणालय सभागार में राजस्व से संबंधित निःशुल्क एवं सशुल्क भू-हस्तांतरण, भू-अर्जन से जुड़ी विभिन्न विषयों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

इस दौरान उपायुक्त ने सहकारिता, मापतौल, वन विभाग, बाजार समीति, नगर परिषद मधुपुर, मत्स्य विभाग, निबंधन, नीलाम पत्र, परिवहन, खनन, उत्पाद, कोषागार, उद्योग विभाग के साथ-साथ संबंधित विभागों की समीक्षा करते हुए राजस्व वृद्धि को लेकर किये जा रहे कार्यों की वास्तुस्थिति से अवगत हुए।

बैठक में उपायुक्त द्वारा जिले में विभिन्न योजनाओं के तहत जमीन के भू-हस्तांतरण से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया गया कि जमीन हस्तांतरण से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें।

वहीं जल जीवन मिशन के तहत देवघर व मधुपुर अनुमंडल अन्तर्गत प्रखंडों में भू-हस्तांतरण के कार्यों को पूर्ण करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत करायें। बैठक के दौरान उपायुक्त ने अनुपस्थित अधिकारियों पर रोष प्रकट करते हुए कारण पृच्छा जारी करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारी को निदेशित किया कि निःशुल्क एवं शुल्क भू-हस्तांतरण एवं भू-अर्जन से संबंधित मामले में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो अपर समाहर्ता से समन्वय कर संबंधित मामलों का समाधान करा सकते है।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने जमीनों के म्युटेशन से संबंधित कार्याे की समीक्षा करते हुए नब्बे दिनों एवं तीस दिनों से अधिक दिनों से लंबित आवेदनों की जानकारी ली एवं सभी अंचलाधिकारी को निदेशित किया कि सभी आवेदनों को उचित कारणों के साथ समाधान कराये, साथ ही वैसे आवेदन जिसमे कोई त्रुटि हो, उनको भी उचित कारणों के साथ अस्वीकृत करे।

समीक्षा बैठक के क्रम में उपायुक्त ने विभिन्न विभागों यथा-जिला खनन विभाग, जिला परिवहन विभाग, मतस्य विभाग, जिला सहकारिता कार्यालय, जिला उत्पाद विभाग आदि से राजस्व संग्रहण की समीक्षा करते हुए मासिक एवं वार्षिक लक्ष्य की जानकारी के साथ सभी संबंधित अधिकारियों को राजस्व संग्रहण में वृद्धि हेतु आवश्यक निर्देश दिया।

इसके अलावे उपायुक्त ने बाजार समिति में नये दुकानों के प्रस्ताव को तैयार करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया, ताकि स्थानीय कृषकों को अपने फसलों को बेचने में सुविधा मिल सके। उन्होंने पालोजोरी स्थित मत्स्य बाजार के संचालन को लेकर बाजार समिति व मत्सय कार्यालय को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निदेश दिया, ताकि मत्स्य से जुड़े लोगों को इसका लाभ मिल सके।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने राष्ट्रीय उच्च पथ के तहत किये जा रहे व किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि जमीन हस्तांतरण से जुड़े कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत करायें।

साथ हीं एनएच व एसएच के किनारे पेड़ों की कटाई को रोकने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों को सख्त निदेशित करते हुए कहा कि इस ओर विशेष रूप से ध्यान देते हुए ऐसा करने वाले को चिन्ह्ति करते हुए कड़ी कार्रवाई करें।

बैठक में उपायुक्त भजंत्री द्वारा सभी अंचलाधिकारी को स्पष्ट शब्दों में निदेशित करते हुए कहा गया कि उनके क्षेत्राधिकार की वैसी जमीन जिसकी जमाबंदी अवैध हो या फिर संदेहास्पद हो, उन सभी की जांच कराते हुए सभी का अभिलेख तैयार करे।

साथ हीं अवैध व संदेहास्पद जमीनों के समाधान हेतु अभियान चलाए। जिले में जितने भी अवैध व संदेहास्पद जमीन है, उन सभी का एक महीने के अंदर संधारण कराया जाय।

उन्होंने कहा कि जांच के दौरान जो भी जमीन सही पाई जाय उसे नियमित करें, अन्यथा अभिलेख तैयार कर जिला में संबंधित विभाग को भेजे। उसपर जिला द्वारा अग्रेतर कार्रवाई करते हुए प्लॉट नंबर समाप्त करने की कार्यवाई की जाएगी।

समीक्षा के क्रम में उपायुक्त द्वारा राजस्व संग्रहण की समीक्षा करते हुए सभी लाइन डिपार्टमेंट द्वारा उनके निर्धारित लक्ष्य एवं लक्ष्य के पूर्ति हेतु किये जा रहे कार्याे से अवगत हुए। उपरोक्त सभी को निदेशित किया कि समय से सभी निर्धारित लक्ष्य का शत प्रतिशत प्राप्त करें।

उपायुक्त ने अंचल वाइज ग्राम प्रधान एवं मूल रैयत के नियुक्ति से संबंधित कार्याे की समीक्षा करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी देवघर एवं मधुपर को निदेशित किया कि अंचल से प्राप्त सारे आवेदनों का संधारण जल्द से जल्द कराते हुए ग्राम प्रधान एवं मूल रैयतों की नियुक्ति किया जाय।

उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि नावाडीह से चौधरीडीह तक सड़क मरम्मतीकरण का कार्य किया जाना है। इसके लिए मुख्य मार्ग को अवरुद्ध किया जाना है। इस संबंध में उपायुक्त द्वारा कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल देवघर, संबंधित अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सड़क मरम्मती हेतु मुख्य मार्ग को बाधित करते हुए वैकल्पिक मार्ग की तैयारी, साइनेज आदि को लगाए।

साथ ही ग्रामीणों को भी इसकी जानकारी दे, ताकि मरम्मतीकरण के दौरान आमजनों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े। वहीं आरओबी निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को दिया। बैठक में उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारी को निदेशित किया कि सभी अपने हेड क्वार्टर में ही रहना सुनिश्चित करे।

साथ हीं अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को निदेशित करें कि सभी अंचल में रहे, अन्यथा जांच के दौरान पकड़े जाने पर विधि संम्मत कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में उपरोक्त के अलावे वन प्रमंडल पदाधिकारी राज कुमार साह, अपर समाहर्ता चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर दिनेश कुमार यादव, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपर सौरभ कुमार भुवानियां, जिला भूमि सुधार उपसमाहर्ता उमाशंकर प्रसाद, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र सैमरॉम बारला, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकरी, जिला भविष्य निधि पदाधिकारी, जिला उत्पाद पदाधिकारी, आदि।

जिला मापतौल पदाधिकारी, जिला निबंधन पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल देवघर, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल देवघर, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल देवघर व मधुपुर, कार्यपालक दण्डाधिकारी नगर परिषद मधुपुर, सभी प्रखंडों के अंचलाधिकारी व संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

 158 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *